Muzaffarpur Crime: मानवता शर्मसार! जन्म देने वाली ने जानवरों की तरह नवजात बच्ची को ऑटो में फेंका, बच गई जान- जाको राखे साईंया मार सके ना कोय

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में अहले सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब जब एक टेंपो में झोला में करके रखे गए एक नवजात बच्ची पर लोगो की नजर पड़ी ...

Muzaffarpur Crime
मानवता शर्मसार! - फोटो : Reporter

Muzaffarpur Crime:मुजफ्फरपुर में एक नवजात बच्ची के लावारिस मिलने से सुबह-सुबह अफरा-तफरी मच गई।

लगभग चार महीने की एक बच्ची औराई थाना क्षेत्र के राजखंड साहू चौक के पास एक टेम्पो में मिली।बच्ची के साथ एक झोला भी था, जिसमें तेल, कपड़े, पानी, दूध और अन्य सामान था।बच्ची स्वस्थ है।

खबर फैलते ही बच्ची को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई।लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि बच्ची को किसने और क्यों छोड़ा।

बच्ची के साथ मिले महंगे सामान से लोगों का मानना है कि वह किसी अच्छे परिवार की है।बच्ची को टेम्पो से निकालकर राजखंड के प्रेम पंडा को सौंप दिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks