Bihar Crime:ताश खेलने के विवाद में युवक की बेरहमी से हत्या, शव खाड़ से बरामद
Bihar Crime: नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र के सरवहदी गांव में शनिवार अहले सुबह दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। ...
 
                            Bihar Crime: नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र के सरवहदी गांव में शनिवार अहले सुबह दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव के खाड़ किनारे ग्रामीणों ने पानी में एक युवक का लहूलुहान शव तैरता देखा। मृतक की पहचान राजा चौधरी के रूप में हुई। शव पर धारदार हथियार से किए गए ताबड़तोड़ वार के गहरे निशान थे, जिससे साफ हो गया कि उसकी हत्या बेहद बर्बरतापूर्ण तरीके से की गई है।
ग्रामीणों के मुताबिक, राजा चौधरी अक्सर खाड़ किनारे ताश खेलने जाया करता था। शुक्रवार देर रात भी वह ताश खेलने निकला था लेकिन रातभर घर नहीं लौटा। आशंका जताई जा रही है कि ताश खेलने के दौरान विवाद हुआ और उसी दौरान बदमाशों ने राजा पर चाकुओं से हमला कर दिया। वारदात के बाद शव को खाड़ में फेंककर हत्यारे फरार हो गए।
शनिवार सुबह शव की बरामदगी के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। परिजनों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो उठा और देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई।
सूचना पर मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने खाड़ किनारे से ताश की गड्डी भी बरामद की है, जो वारदात से सीधा जुड़ा हुआ माना जा रहा है।
सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हत्या ताश खेलने के दौरान हुए विवाद में की गई है। एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हत्यारों की पहचान की जा चुकी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।इस सनसनीखेज वारदात ने सरवहदी गांव को भय और दहशत के साए में डाल दिया है।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    