Attack on Police: पुलिस पर जानलेवा हमला, जवान लहूलुहान, हथियार छीनने की कोशिश!

Attack on Police:खाकी का खौफ अब बालू माफियाओं के आगे बेमानी हो चला है। ...

Attack on Police
पुलिस पर जानलेवा हमला- फोटो : reporter

Attack on Police:खाकी का खौफ अब बालू माफियाओं के आगे बेमानी हो चला है। बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा चेकपोस्ट के पास शुक्रवार की देर रात खनन विभाग की टीम पर बालू धंधेबाजों ने जानलेवा हमला बोल दिया। इस वारदात में एक सैप जवान बुरी तरह जख्मी हो गया, वहीं दूसरे जवान की राइफल छीनने का भी दुस्साहसिक प्रयास किया गया। बदमाश खनन विभाग द्वारा जब्त किए गए ट्रैक्टर और उसके चालक को सरेआम छुड़ाकर फरार होने में कामयाब रहे।

जानकारी के मुताबिक, खान निरीक्षक इरफान अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर और उसके चालक को जब्त कर बिहार थाना ला रहे थे। नकटपुरा के पास घात लगाए बैठे बाइक और कार सवार पांच बदमाशों ने खनन टीम पर अचानक हमला कर दिया। बदमाशों ने ट्रैक्टर पर बैठे सैप जवान सुमन कुमार को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मानवता की सारी हदें पार करते हुए, इन हैवानों ने दूसरे जवान सविन्द्रनाथ झा से उनकी राइफल छीनने की कोशिश की और उन्हें वाहन से कुचलकर जान से मारने का प्रयास भी किया।

खान निरीक्षक इरफान ने बिहार थाना में इस खौफनाक वारदात की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने नकटपुरा निवासी बालेश्वर यादव के पुत्र वीरन यादव, स्व. रामजी यादव के पुत्र मनोज यादव, मुरौरा निवासी विनोद पुत्र शंभू कुमार और मानपुर थाना क्षेत्र के लोटन गांव निवासी चालक नवलेज को इस संगीन मामले में नामजद किया है।

थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर खनन माफियाओं के बेखौफ इरादों और खाकी के प्रति उनके कम होते खौफ को उजागर कर दिया है। देखना होगा कि पुलिस कब तक इन गुनहगारों को कानून के शिकंजे में कस पाती है।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय