Bihar Crime: बिहार में मर्डर से सनसनी, डॉक्टर की पत्नी की गला दबाकर हत्या, शरीर से जेवरात गायब
Bihar Crime: पड़ोसियों ने घर का दरवाजा लंबे समय तक बंद देखा तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई।प्रमिला देवी का शव बिस्तर पर पड़ा था। उनके गले पर गहरा दाग और चेहरे व ललाट पर चोट के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे,..

Bihar Crime: नालंदा जिले के वेना थाना क्षेत्र के पोराजित गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला का शव बंद कमरे से बरामद हुआ। मृतका की पहचान होम्योपैथिक डॉक्टर द्वारिका प्रसाद की पत्नी 45 वर्षीय प्रमिला देवी के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, डॉक्टर द्वारिका प्रसाद इन दिनों अपने परिवार के साथ पटना जिले के फतुहा स्थित रानीपुर मोहल्ले में रह रहे थे, जबकि प्रमिला देवी दीपावली और छठ पर्व की तैयारी के लिए पैतृक घर पोराजित गांव आई थीं। वह घर की साफ-सफाई में जुटी हुई थीं।
शनिवार की सुबह जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा लंबे समय तक बंद देखा तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। मृतका का भतीजा सीढ़ी लगाकर घर के भीतर दाखिल हुआ तो देखा कि प्रमिला देवी का शव बिस्तर पर पड़ा था। उनके गले पर गहरा दाग और चेहरे व ललाट पर चोट के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई।मृतका के पुत्र सुजीत कुमार ने बताया कि उनकी मां के शरीर से सभी जेवरात गायब हैं। उनका आरोप है कि गांव में देर रात तक जुआ खेलने वाले बदमाशों का जमावड़ा रहता है। संभव है कि लूटपाट की नीयत से बदमाशों ने घर में प्रवेश किया हो और विरोध करने पर उनकी मां की गला दबाकर हत्या कर दी हो।
घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध मौत का प्रतीत हो रहा है। शव को देखने से ऐसा भी लगता है कि किसी जहरीले पदार्थ के सेवन या काटने से मौत हुई हो सकती है।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। डीएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं, डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक जांच की है।
पुलिस अब गांव में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या लूटपाट के इरादे से हुई या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय