Bihar Crime: सीएम के गृह जिले में दिनदहाड़े लूट, एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से 2.60 लाख रुपये लूटकर फरार हुए अपाची सवार बदमाश
Bihar Crime: अपाची बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाते हुए 2 लाख 60 हजार रुपये लूट लिए।
 
                            
                                    सीएम के गृह जिले में दिनदहाड़े लूट- फोटो : social Media
                                
                    Bihar Crime:नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र से बड़ी वारदात सामने आई है। अपाची बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाते हुए 2 लाख 60 हजार रुपये लूट लिए। जानकारी के अनुसार, बदमाश हथियार के बल पर कैशियर को डराते हुए कैश बैग लेकर फरार हो गए।
अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही नगरनौसा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाश काफी देर से इलाके में घूम रहे थे और मौका पाकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है।
रिपोर्ट-राज पाण्डेय
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    