Bihar Crime: नालंदा में रिश्तों का कत्ल,महिला को ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या, लाश बोरे में बंद कर खेत में फेंका, संपत्ति के लालच में गोतिया पर खौफनाक वारदात का इल्जाम

Bihar Crime:नालंदा में दिल दहला देने वाला कांड सामने आया है, जहां रिश्तों की आड़ में इंसानियत को बेरहमी से कुचल दिया गया।....

Nalanda Relations Turn Deadly
,महिला को ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या- फोटो : reporter

Bihar Crime:नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के भखरी गांव में दिल दहला देने वाला कांड सामने आया है, जहां रिश्तों की आड़ में इंसानियत को बेरहमी से कुचल दिया गया। यहां 32 वर्षीय विवाहिता सीमा देवी उर्फ हिला की ईंट-पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई और वारदात को छुपाने के लिए शव को बोरे में बंद कर गेहूं के खेत में फेंक दिया गया। इस खौफनाक कत्ल के पीछे संपत्ति हड़पने की साजिश बताई जा रही है, जिसमें गोतिया की भूमिका सामने आ रही है।

मृतका की पहचान रूदल राम की पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई है। वह अपने पति और चार बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी कर जीवन यापन करती थी। बुधवार को वह पीएम आवास योजना के सत्यापन के लिए एक बच्चे के साथ अपने गांव लौटी थी। लेकिन किसे पता था कि सरकारी योजना का यह काम उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा।

परिजनों के मुताबिक गुरुवार की रात बदमाशों ने सीमा देवी को अकेला पाकर उस पर जानलेवा हमला किया। ईंट और पत्थर से सिर कूचकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद लाश को बोरे में बंद कर सबूत मिटाने की नीयत से खेत में फेंक दिया गया। जब महिला घर नहीं लौटी तो परिवार को अनहोनी की आशंका हुई।

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई। खोजी कुत्ते की मदद से छानबीन शुरू की गई और आखिरकार खंधा स्थित मुकेश कुमार के गेहूं के खेत से बोरे में बंद शव बरामद किया गया। शव की हालत देख हर कोई सन्न रह गया।

चंडी थाना क्षेत्र के महकार गांव निवासी मृतका के पिता चंद्रिका राम ने आरोप लगाया कि चचेरा देवर और उसके परिवार ने जमीन-जायदाद हड़पने की नीयत से उनकी बेटी की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि गोतिया पहले से ही संपत्ति को लेकर दबाव बना रहे थे।

डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है। इस सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है और एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि लालच में रिश्ते कितने खूनी हो सकते हैं।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय