Bihar Sex Racket: बिहार में देह-व्यापार के अड्डे पर छापा, आधा दर्जन नर्तकियों को कराया गया मुक्त, संगीत की आड़ में हो रहा था गंदा काम

Bihar Sex Racket: एक घर में कैद कर रखी गईं लगभग आधा दर्जन नर्तकियों को मुक्त कराया गया।

Bihar Sex Racket
देह-व्यापार के अड्डे पर छापा- फोटो : social Media

Bihar Sex Racket: एक घर में कैद कर रखी गईं लगभग आधा दर्जन नर्तकियों को मुक्त कराया गया। यह ऑपरेशन पुलिस की सीधी रेड एक्शन मोड में की गई दबिश थी, जिसमें छुपे तौर पर चल रहे नृत्य-संगीत की आड़ में शोषण के खेल का काला चेहरा सामने आया। बताया जाता है कि इलाके के कुछ दबंग किस्म के लोग बाहर जिलों से नर्तकियों को बुलाकर उन्हें जबरन कार्यक्रमों में नचाने, धमकी देने और पारिश्रमिक हड़पने का काम कर रहे थे।नालंदा जिले में पुलिस ने मंगलवार की रात उस वक्त बड़ी कार्रवाई की, जब राजगीर थाना इलाके में आधा दर्जन नर्तकियों को मुक्त कराया गया।

गुप्त सूचना पर राजगीर पुलिस ने योजना बनाकर अचानक छापा मारा तो कमरे के अंदर बंद हालत में छह से ज्यादा नर्तकियाँ डरी-सहमी मिलीं। पुलिस ने तुरंत उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला और पूछताछ के लिए महिला हेल्पडेस्क को सौंपा। शुरुआती बयान में नर्तकियों ने खुलासा किया कि उन्हें बुलाया तो नाचने-गाने के नाम पर गया था, लेकिन यहाँ आकर उनसे जबरन कार्यक्रम करवाए जाते थे, विरोध करने पर मारपीट, धमकी और पैसे न देने जैसी ज्यादती की जाती थी।

पुलिस ने मौके से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जो इस पूरे रैकेट को सँभालते थे। राजगीर थाना की टीम ने कहा कि मामले में मानव तस्करी, अवैध बंधन और शोषण से जुड़े सेक्शनों में एफआईआर दर्ज की जा रही है। नर्तकियों को फिलहाल सुरक्षित आश्रय गृह में रखा गया है, जहाँ उनके मेडिकल और काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है।

इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि नालंदा और राजगीर क्षेत्र में नृत्य-कार्यक्रमों की आड़ में चल रहे गुप्त रैकेट अब पुलिस की रडार पर हैं, और ऐसे किसी भी ‘छुपे खेल’ को अब बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय