Death in Police custody:पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत के बाद हंगामा, अस्पताल में जमकर किया बवाल, सड़क किया जाम
Death in Police custody: नालंदा में पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद, मृतक के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और सड़क जाम कर दिया।

Death in Police custody: नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय विनोद राम की पुलिस हिरासत में इलाज के दौरान मौत हो गई।परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ की और अस्पताल चौक पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस हंगामे के कारण इमरजेंसी वार्ड में अफरा-तफरी मच गई, जिससे अस्पताल स्टाफ को काउंटर छोड़कर भागना पड़ा।स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया।
विनोद राम ठेले पर चाट-समोसे की दुकान चलाते थे।उनके साले कल्लू राम के अनुसार, सोमवार को पुलिस ने उन्हें नशे की हालत में गिरफ्तार किया था।आरोप है कि पुलिस हिरासत में उनकी पिटाई की गई, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई।मंगलवार को उन्हें पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार शाम उनकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि पावापुरी ओपी पुलिस शव को पटना ले जाने की कोशिश कर रही थी और उन्हें शव सौंपने में आनाकानी कर रही थी।इस पर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल मोड़ पर प्रदर्शन किया।स्थिति बिगड़ती देख डीएसपी विधि व्यवस्था रंजन कुमार, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, सम्राट दीपक और राजमणि भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और हल्का बल प्रयोग कर सड़क जाम हटवाया।
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने पुलिस पर लगे आरोपों को निराधार बताया।उन्होंने कहा कि विनोद राम को सोमवार को नशे की हालत में अस्पताल चौक से गिरफ्तार किया गया था।मंगलवार को मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायालय भेजा जाना था, लेकिन अचानक उनके पेट में तेज दर्द शुरू हो गया।इसके बाद उन्हें पहले सदर अस्पताल और फिर पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय