नवादा में सांप काटने के बाद युवक ने किया हैरान करने वाला काम, जिंदा सांप को लेकर पहुंचा अस्पताल

Nawada
Nawada- फोटो : news4nation

Bihar News : नवादा के एक अस्पताल में एक अनोखा मामला सामने आया है। सांप के काटने के बाद एक युवक सांप को डिब्बे में बंद कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा। यह घटना हिसुआ प्रखंड के सकरा गांव की है। जानकारी के अनुसार, कीरत ठाकुर नामक युवक सकरा गांव के एक भट्टे पर काम कर रहा था। उसी दौरान एक सांप ने उसके पैर में डस लिया। सांप के काटने के बाद, युवक ने उसे पकड़ा और एक डिब्बे में बंद कर सीधे नवादा के अस्पताल पहुंचा।


युवक को सांप के साथ देखकर अस्पताल में मौजूद अन्य लोग घबरा गए। हालांकि, डॉक्टरों ने युवक का इलाज शुरू किया। सुरक्षा कारणों से युवक को सांप के साथ एक अलग कमरे में बैठाया गया। डॉक्टरों ने युवक को तत्काल सुई दी। फिलहाल, कीरत ठाकुर खतरे से बाहर बताया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन ने युवक को डिब्बे में बंद सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ देने की सलाह दी है।


आमतौर पर लोग सोचते हैं कि सांप को देखकर डॉक्टर सही इलाज कर पाएंगे, लेकिन यह तरीका खतरनाक हो सकता है। किसी जहरीले सांप को इस तरह अस्पताल लाना जानलेवा साबित हो सकता है, क्योंकि थोड़ी सी चूक गंभीर परिणाम दे सकती है।

अमन की रिपोर्ट