शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी पर पुलिस ने कसा शिकंजा, नवादा में ढोल-बाजा बजाकर पुलिस की सख्त कार्रवाई
नवादा में यौन शोषण के आरोपी के घर पर पुलिस ने ढोल-बजाकर इश्तिहार चिपकाया है. फरार आरोपी को सख्त चेतावनी की गई है. साथ ही अगली कार्रवाई के तहत संपत्ति कुर्क की जा सकती है.

Bihar Crime News: अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा कसने के लिए नवादा पुलिस बड़ी कार्रवाई कर रही है. जिले के एसपी अभिनव धीमान ने सभी पुलिसकर्मियों को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त आदेश दिए हैं। इसी क्रम में नगर थाना की ओर से यौन शोषण के फरार आरोपी पर शिकंजा कसा है.
नगर थाना की एसआई पूजा कुमारी ने न्यायालय के आदेश पर एक विशेष कार्रवाई की। उन्होंने शेखपुरा जिले में फरार आरोपी मोहम्मद नदीम अहमद उर्फ सज्जू के घर पहुंचकर ढोल-बाजे के साथ इश्तिहार चिपकाया। आरोपी के खिलाफ नगर थाना में धारा 69 बीएनएस का तहत मामला दर्ज है।
पूजा कुमारी ने आरोपी के परिवार को चेताया कि न्यायालय के आदेश पर यह इश्तिहार लगाया गया है। उन्होंने परिवार से अपील की कि वे फरार चल रहे सदस्य को जल्द से जल्द कोर्ट में पेश करें। साथ ही चेतावनी दी कि अगर आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं होता है, तो अगले आदेश में उनकी संपत्ति कुर्क की जा सकती है।
आरोपी मोहम्मद नदीम अहमद ग्राम मानिंदा, थाना सिरारी, जिला शेखपुरा का निवासी है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।
अमन की रिपोर्ट