Crime News:पैरामेडिकल छात्रा ने कॉलेज की दूसरी मंज़िल से कूदने की कोशिश, विवाद की वजह बना रुपये का लेन-देन

Crime News:छात्रा ने कॉलेज की दूसरी मंजिल की बालकनी में खड़े होकर कूदने की कोशिश की। कॉलेज के स्टाफ और छात्रों ने किसी तरह उसको समझाकर नीचे उतारा।...

Crime News:पैरामेडिकल छात्रा ने कॉलेज की दूसरी मंज़िल से कूद
पैरामेडिकल छात्रा ने कॉलेज की दूसरी मंज़िल से कूदने की कोशिश, विवाद की वजह बना रुपये का लेन-देन- फोटो : NEWS 4 NATION

Crime News:एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। पैरामेडिकल की एक छात्रा ने सहपाठियों से विवाद के बाद खुदकुशी की कोशिश की।छात्रा कॉलेज की दूसरी मंजिल की बालकनी के छज्जे पर चढ़ गई और वहां से कूदने की धमकी देने लगी।मौके पर कॉलेज स्टाफ और छात्र-छात्राओं की भीड़ जमा हो गई। काफी समझाने-बुझाने के बाद छात्रा को सुरक्षित नीचे उतारा गया।मामला नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके का है।

पुलिस की जांच में सामने आया कि छात्रा का अपने सहपाठियों से रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। इसी तनाव में उसने यह कदम उठाया।

छात्रा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह रुपये के विवाद का ज़िक्र कर रही है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने छात्रा के परिजनों को मौके पर बुलाया। इसके बाद छात्रा की काउंसलिंग कर उसे परिवार के साथ घर भेज दिया गया।

छात्रा के पिता ने इस मामले में कॉलेज प्रशासन पर किसी भी कार्रवाई से इनकार किया है।

सोशल मीडिया पर सिर्फ सात सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें छात्रा दूसरी मंजिल की बालकनी के छज्जे पर खड़ी दिख रही है और वहां से कुछ ऐलान भी करती नज़र आती है