पटना में 4 लोगों को मौत के घाट उतारने वाला कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, 50 हजार का इमानी धराया

Bihar News : पटना पुलिस ने शनिवार को दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इनमें एक 50 हजार का इनामी अपराधी रितेश कुमार उर्फ लप्पू राय है, जो जेठुली हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। वहीं, दूसरा आरोपी शैलेन्द्र यादव उर्फ कारू है, जिसे पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल किया था।
19 फरवरी 2023 को पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस निर्मम हत्याकांड का मुख्य आरोपी रितेश कुमार उर्फ लप्पू राय घटना के बाद से फरार था। पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी लंबे समय से पुलिस की निगाहों से बचते हुए बार-बार ठिकाने बदल रहा था। लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर बी.के. दत्ता लेन से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी और उस पर ₹50,000 का इनाम भी घोषित था।
गांधी मैदान के पास से टॉप-10 अपराधी कारू भी धराया
वहीं दूसरी ओर, गौरीचक थाना क्षेत्र में दर्ज एक मामले के वांछित आरोपी शैलेन्द्र यादव उर्फ कारू को भी पुलिस ने धर दबोचा है। उसे गांधी मैदान के पास देखे जाने की सूचना पर पटना पुलिस और डीआईयू (डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट) की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। एसपी परिचय कुमार के अनुसार, “कारू के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह पटना पुलिस की टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था।”
अनिल की रिपोर्ट