Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा मर्डर के 4 गुनाहगार महज कुछ घंटों में पटना की सलाखों में होंगे बंद,गुनाह के गिरोह को कोलकाता से पटना लेकर पहुंची पुलिस!, गया जी से ऐसे गुजरा हाई-लेवल सिक्योरिटी का काफिला

चंदन मिश्रा हत्याकांड के चारों गिरफ्तार अपराधी कोलकाता से होते हुए गयाजी के रास्ते पटना पहुंचने वाले हैं, और महज कुछ घंटों में पटना की सलाखों में होंगे बंद।

Chandan Mishra Murder Case
गुनाहगारों का काफिला बढ़ रहा है पटना की जेल की तरफ- फोटो : reporter

Chandan Mishra Murder Case: 17 जुलाई, सुबह का वक्त, पटना के पॉश पारस अस्पताल में एक कत्ल की स्क्रिप्ट तैयार थी।बक्सर के सजायाफ्ता गैंगस्टर चंदन मिश्रा, जो पैरोल पर बाहर था, इलाज कराने आया था। मगर वहां तो पहले से गोलियों की बारात उसका इंतजार कर रही थी।पाँच बंदूकधारी भीतर घुसे, आंखों में बगावत और कमर में पिस्टल।तड़-तड़-तड़ाक, अस्पताल की चुप दीवारों को गोलियों ने चीर दिया।चंदन मिश्रा वहीं ढेर हो गया, और हत्यारे फिल्मी अंदाज में फरार हो गए।

ये महज एक मर्डर नहीं था, ये कानून-व्यवस्था को औकात दिखाने वाली वारदात थी।पटना पुलिस की साख पर सीधा हमला। फिर शुरू हुआ ऑपरेशन  बिहार STF और बंगाल STF की कॉम्बो टीम मैदान में उतरी।सीसीटीवी, मोबाइल ट्रैकिंग, और मुखबिरों के सुरागों से कोलकाता तक जाल बिछाया गया और आखिरकार  गिरफ़्त में आए चार गुनहगार। मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ 'बादशाह', साजिशकर्ता निशु खान, और दो अन्य साथी।

निशु के फ्लैट में ही हत्या की प्लानिंग हुई थी, और बादशाह ने ट्रिगर दबाकर कहर ढा दिया।अब ये चारों गिरफ्तार अपराधी कोलकाता से होते हुए गयाजी के रास्ते पटना  पहुंचने वाले  हैं, और महज कुछ घंटों में पटना की सलाखों में होंगे बंद।

चार गाड़ियों में इन्हें हाई-लेवल सिक्योरिटी में लाया जा रहा है।पटना पुलिस की टीम अलर्ट मोड में है।इधर पूछताछ जारी है क्योंकि इस कत्ल की स्क्रिप्ट में अभी कई किरदार बाकी हैं।कहानी यहीं खत्म नहीं होती ये सिर्फ ट्रेलर है।

कभी बक्सर का बेताज बादशाह था चंदन, आज उसका कत्ल भी पोस्टर बन गया।और जिसने उसे मार डाला  तौसीफ  अब उसी शहर की गलियों में हवालात की आहट सुन रहा है।जुर्म का खेल चलता रहा, बस अब पर्दा उठ चुका है।

कातिलों का काफिला पटना की जेल की तरफ बढ़ रहा है,जहां हर दीवार गवाही देगी– ये थी ‘पारस मर्डर केस’ की असली तहरीर!

रिपोर्ट- मनोज कुमार