Bihar Crime: राजधानी में अपराधियों का खूनी तांडव, लहूलुहान पटना में 24 घंटे में 5 बेरहम हत्याएं, 3 जानलेवा हमले
Bihar Crime:अपराधियों ने खूनी तांडव मचाया, जिसने पूरे शहर को दहशत में डुबो दिया। महज 24 घंटों में 20 किलोमीटर के दायरे में पांच लोगों की बेरहम हत्या और तीन लोगों पर जानलेवा हमले ने पुलिस की नाकामी को उजागर कर दिया है।

Bihar Crime: राजधानी पटना में बीती रात अपराधियों ने खूनी तांडव मचाया है, जिसने पूरे शहर को दहशत में डुबो दिया है. महज 24 घंटों के भीतर 20 किलोमीटर के दायरे में 5 लोगों की बेरहम हत्या और 3 लोगों पर जानलेवा हमले ने पुलिस की नाकामी को उजागर कर दिया है. गुस्साए स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं, पुलिस की गश्त और कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इन वारदातों में से एक का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो अपराधियों की बेखौफ हिम्मत को दिखाता है.
खौफनाक वारदातों का सिलसिला
अगमकुआं में ऑटो चालक की हत्या: अगमकुआं थाना क्षेत्र के धानकी मोड़ के पास 28 वर्षीय ऑटो चालक शशि कुमार को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. घटनास्थल से चार गोली के खोखे बरामद.
पंचरुखिया में मासूम की मौत: पंचरुखिया थाना क्षेत्र में एक बर्थडे पार्टी में महज 4 साल की मासूम प्रिया कुमारी गोली का शिकार बन गई. इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया.
चौक थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक पर हमला: चौक थाना के कौवाकोल में ई-रिक्शा चालक मोहम्मद काजिम (30) को आपसी विवाद में गोली मार दी गई.
परसा बाजार में क्रूर हत्या: परसा बाजार थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में 28 वर्षीय मोंटी कुमार को बदमाशों ने उनके घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर पीट-पीटकर मार डाला.
खाजेकलां में स्मैक विवाद में गोलीबारी: खाजेकलां थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय मोहम्मद नन्हे ने स्मैक बेचने से मना किया तो बदमाशों ने उनकी जांघ में गोली मार दी. नन्हे की हालत गंभीर है.
खाजेकलां में पानी व्यापारी की हत्या: खाजेकलां थाना के टुल्ली घाट पर पानी व्यापारी मंटू राय (35) को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटनास्थल से चार गोली के खोखे बरामद.
बेउर में मॉर्निंग वॉक पर हमला: बेउर थाना क्षेत्र के तेज प्रताप नगर में सुबह 7 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले कम्युनिटी हॉल संचालक संजय कुमार को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला. संजय की हालत नाजुक है.
फुलवारी शरीफ में सनसनीखेज हत्या (सीसीटीवी पर कैद): फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के तेज प्रताप नगर में सुबह 9:30 बजे टमटम पड़ाव के पास जमीन कारोबारी मोहम्मद अनवर (60) को अपराधियों ने बीच सड़क पर गोली मार दी. सीसीटीवी फुटेज में यह खौफनाक मंजर कैद हुआ. इलाज के दौरान अनवर की मौत हो गई.
पुलिस पर उठते सवाल, गुस्साए लोग
इन सनसनीखेज वारदातों के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. परसा बाजार, खाजेकलां, बेउर, और फुलवारी शरीफ में लोग सड़कों पर उतर आए, पुलिस की लचर कार्रवाई और गश्ती दल की नाकामी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को घेरकर जवाब मांगा कि आखिर अपराधी इतने बेखौफ क्यों हैं?
पटना सिटी के ASP अतुलेश झा ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ दिनों में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. उन्होंने कहा, "पुलिस लगातार रोको-टोको अभियान, एस ड्राइव, छापेमारी, और विशेष सर्च अभियान चला रही है. हम अपराधियों को बख्शेंगे नहीं." लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि ये अभियान सिर्फ कागजी दिखावा हैं, क्योंकि अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
शहर में दहशत, सवाल बरकरार
पटना में एक के बाद एक हत्याओं ने शहर को दहशत के साये में ला दिया है. मासूम बच्ची से लेकर बुजुर्ग तक, कोई भी सुरक्षित नहीं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब पुलिस के तमाम दावों के बावजूद अपराधी बेलगाम हैं, तो आम जनता अपनी सुरक्षा के लिए किस पर भरोसा करे? सीसीटीवी फुटेज और गोली के खोखों के बावजूद हत्यारे फरार हैं, और पुलिस की जांच अब तक खाली हाथ है.
पटना पुलिस के सामने अब सबसे बड़ा सवाल है- क्या ये खूनी खेल जल्द थमेगा, या राजधानी में अपराधियों का तांडव और तेज होगा? शहरवासी जवाब का इंतजार कर रहे हैं!