Gangster Arrest: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का खास कुख्यात टीटू धमाका दिल्ली में गिरफ्तार ?मोकामा गोलीकांड में भी था शामिल..!कैसे हुई गिरफ्तारी?

Gangster Arrest: लूट, डकैती, कत्ल और गैंगवार जैसे संगीन इल्ज़ामात का बेशर्म कैटलॉगटीटू धमाका उर्फ़ चंदन फ़रार ज़िंदगी का आइना रहा है। उसे पुलिस ने दबोच लिया बहै

 Titu blast arrested in Delhi
बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का खास कुख्यात टीटू धमाका दिल्ली में गिरफ्तार ?- फोटो : social Media

Gangster Arrest: पटना के जुर्म की गलियों में एक नाम फिर से चर्चा में है  टीटू धमाका उर्फ़ चंदन। ये वही शख्स है जिसकी गूंज कभी पंचमहला से लेकर बड़हिया और मरांची तक सुनाई देती थी। लूट, डकैती, कत्ल और गैंगवार जैसे संगीन इल्ज़ामात का बेशर्म कैटलॉग इसकी फ़रार ज़िंदगी का आइना रहा है।

अब पटना पुलिस ने इस मोस्ट वांटेड को दिल्ली के विजवासन इलाके से दबोच लिया है। पुलिसिया कार्रवाई किसी फ़िल्मी सीन से कम नहीं थी — मुखबिर की टिप, गुपचुप घेराबंदी और फिर एक चुपचाप अरेस्ट।

टीटू धमाका का असली नाम भले ही चंदन हो, मगर उसका नाम सुनते ही कई थानों की फ़ाइलें फड़फड़ाने लगती हैं। पंचमहला थाने में दर्ज दो मुक़दमे तो केवल झलक हैं। बाढ़, बड़हिया, वीरुपुर, मरांची से लेकर झारखंड के रिखिया थाने तक उसकी दहशत थी।

जनवरी में नौरंगा की गोलीबारी, जिसमें अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच खुलेआम गोलियां चली थीं — उसमें भी टीटू का नाम सामने आया था।

ये वही वारदात थी जिसने पटना के जुर्म की रूह को झकझोर दिया था।

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के मुताबिक, टीटू पहले भी कत्ल और डकैती जैसे कई मुक़दमों में जेल जा चुका है। लेकिन हर बार बचकर निकल जाना, और फिर किसी नए जुर्म में उतर जाना — यही उसकी पहचान बन गई थी।

बड़हिया के जैतपुर गांव का रहने वाला ये अपराधी, जुर्म की दुनिया में अपने ‘धमाके’ से पहचान बना चुका था। फरारी के दौरान उसने राजधानी दिल्ली को अपना अड्डा बनाया, लेकिन क़ानून के लंबे हाथों से ज्यादा दिन नहीं बच सका।

पटना पुलिस की इस कामयाबी ने कई थानों की सांसों को राहत दी है, और राजधानी की सड़कों को एक ख़तरनाक परछाईं से मुक्त।

टीटू की गिरफ्तारी से ये भी साफ हो गया कि अपराध की दुनिया में भले ही कितनी भी चालाकी से खेला जाए, लेकिन आख़िर में शिकंजा कस ही जाता है।