Patna Crime:पटना में नकली SSP ने चला दिया आदेशों का खेल, पुलिस अफसरों को हड़काया, ऐसे खुली पोल

Patna Crime:राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को पटना का एसएसपी बताकर न केवल पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए, बल्कि एक होटल मैनेजर और एचआर हेड को थाने में पूछताछ के लिए बुलवा दिया।..

:पटना में नकली SSP
फर्जी पहचान बनाकर पटना में SSP बना शातिर! - फोटो : social Media

Patna Crime:राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को पटना का एसएसपी बताकर न केवल पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए, बल्कि एक होटल मैनेजर और एचआर हेड को थाने में पूछताछ के लिए बुलवा दिया।

पूरा मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र का है, जहां तैनात महिला दारोगा कविता कुमारी को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने कहा कि "मैं एसएसपी बोल रहा हूं, एक्जीबिशन रोड के होटल में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। होटल मैनेजर और एचआर को तुरंत थाने बुलाओ। STF के साथ पहुंच रहा हूं।"

महिला अधिकारी ने जैसे आदेश मिला, वैसे ही दोनों को थाने में हाज़िर होने का आदेश दिया, और कुछ ही देर में होटल प्रबंधन थाने में हाजिर हो गया।लेकिन मामला तब संदेहास्पद लगने लगा, जब न कोई एसएसपी वहां पहुंचा, न STF की टीम।

दारोगा ने फिर उसी नंबर पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद मिला। जब पुलिस ने नंबर 6207577116 को ट्रेस किया, तो पता चला कि यह सुबीर नामक शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है और उस समय इसका लोकेशन कोलकाता में था।

गांधी मैदान थाना के एडिशनल SHO परितोष कुमार ने बताया कि महिला दारोगा के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस ने इस सिलसिले में विकास कुमार नामक एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।

इस घटना ने पुलिस तंत्र की सतर्कता और पहचान सत्यापन प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।एक कॉल, एक फर्जी नाम और पूरा महकमा हिल गय्या कोई भी यूं ही आला अफसर बनकर आदेश दे सकता है?अब पुलिस इस बात की तह में जाने में जुटी है कि आखिर इस फर्जीवाड़े के पीछे मकसद क्या था  सिर्फ एक शरारत, मानसिक विकृति, या फिर कोई बड़ा रैकेट?फिलहाल राजधानी में यह 'फर्जी एसएसपी' कांड चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि मामला सिर्फ धोखाधड़ी नहीं, बल्कि सिस्टम को आंखों में धूल झोंकने की खुली हिमाकत है।