Patna Crime:पटना में स्मैक के बड़े जाल का भंडाफोड़, पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा, 45 लाख का नशा बरामद

Patna Crime: पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी नशा तस्करी के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

Smack Bust
पटना में स्मैक के बड़े जाल का भंडाफोड़- फोटो : social Media

Patna Crime: पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी नशा तस्करी के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम संतोष प्रसाद (गोपालपुर) और अमन कुमार (लखीसराय) हैं। इनके कब्जे से कुल 870 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी जा रही है। साथ ही, आरोपितों के पास से स्मैक बनाने के रसायन, सामग्री और 80 हजार रुपये नकद भी जब्त किए गए।

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के खिलाफ छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस को बेऊर थानान्तर्गत साईंचक इलाके में दो तस्करों के होने की विश्वसनीय सूचना मिली। सूचना के बाद पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह के निर्देश पर बेऊर थानेदार राजीव कुमार की टीम ने छापेमारी कर आरोपितों को धर दबोचा।

एएसपी ने बताया कि आरोपितों के पास से 250 ग्राम कट सॉलिड, 240 ग्राम डस्ट, 100 ग्राम शुद्ध गोल्ड स्मैक और 240 ग्राम कट पॉलिथीन में स्मैक बरामद हुई। आरोपित ड्रग्स में रसायन मिलाकर रिफाइन्ड करते थे और उसकी बिक्री करते थे। यह गिरोह पिछले सात महीनों से पटना के विभिन्न क्षेत्रों में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था।

बरामद स्मैक की आपूर्ति मुख्य रूप से कंकड़बाग और पटना सिटी इलाके में की जानी थी। पुलिस ने अब मुख्य तस्कर का पता लगा लिया है, जहां से आरोपित ड्रग्स लेकर आते थे। अब मुख्य तस्कर सहित गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई जिले में नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार है। इस गिरफ्तारी से यह संदेश गया कि मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध बिक्री के खिलाफ पुलिस किसी भी हद तक कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटेगी।