LATEST NEWS

Patna Crime:बिहार एसटीएफ ने पटना जिले के मोस्ट वांटेड को दबोचा, कई कांडो का है आरोपी

Patna Crime:बिहार एसटीएफ ने पटना जिले के मोस्ट वांटेड को दबोचा, कई कांडो का है आरोपी
प्रतीकात्मक तस्वीर- फोटो : Google

N4N डेस्क: बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स अपराधियों के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है। इसी क्रम एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ दस्ते ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के कुख्यात वांछित अपराधी राहुल कुमार को दानापुर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार राहुल पर पटना जिला के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं. 


मिली जानकारी के अनुसार बिहार एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा गिरफ्तार राहुल  कुमार पिता आशुतोष शर्मा मूल रूप से नौबतपुर के पीपलवा थाना क्षेत्र के बेला तरारी गाव का रहने वाला है. बेहद  कम उम्र में अपराध की दुनिया का राही बने राहुल ने जल्द ही इलाके में अपना वर्चस्व कायम कर लिए और फिर कई कांडों को अंजाम देकर अपना आपराधिक इतिहास कायम कर दिया. 


उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार राहुल के द्वारा वर्ष की शुरुआत में ही 6 जनवरी को पिपलवा थाना अन्तर्गत पड़ने वाले ग्राम सोना के मुखिया प्रतिनिधि से सड़क निर्माण के क्रम में रंगदारी की मांग की गई और जब इस का विरोध हुआ तो इसने मुखिया प्रतिनिधि पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस कांड को अंजाम देकर यह फरार हो गया था. इसी काण्ड में दानापुर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है. 


Editor's Picks