पटना में बेऊर जेल से जुड़ा आला राय के ब्लाइंड मर्डर का तार, रात के अंधेरे में हुई थी गोलियों की बौछार, शूटर्स ने गली की बत्ती गुल कर बनाया किल ज़ोन

Patna Crime: ज़मीन कारोबारी और राघोपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राजकुमार उर्फ आला राय को शूटर्स ने गोलियों से छलनी कर डाला। इस मर्डर के लिए 2 से 3 नए शूटर हायर किए गए थे। दीदारगंज के पास CCTV में उनकी झलक मिली है।

आला राय
बेऊर जेल से जुड़ा आला राय के ब्लाइंड मर्डर का तार,- फोटो : social Media

Patna Crime: पटना की सड़कों पर बुधवार रात ख़ून और बारूद की गंध फैल गई। ज़मीन कारोबारी और राघोपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राजकुमार उर्फ आला राय को शूटर्स ने गोलियों से छलनी कर डाला। वारदात में 16 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें से 3 गोलियां सीधे उनके जिस्म को चीरकर आर-पार निकल गईं।

कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास 17 नंबर गली की लाइट्स पहले से ऑफ कर दी गई थीं। जैसे ही आला राय अपनी गली में दाख़िल हुए, अपराधियों ने राजेंद्र नगर की ओर से उन्हें दौड़ाना शुरू कर दिया। करीब 100 मीटर तक हाथ में पिस्टल ताने हुए पीछा करने के बाद घर के नज़दीक उन्हें भून डाला।

गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर गली के लोग दरवाज़े-खिड़कियां बंद कर अंदर दुबक गए। हॉस्टल के स्टूडेंट्स जो खाने के लिए नीचे आए थे, सीढ़ियों से ही अपने कमरों की तरफ़ भाग खड़े हुए।

सूत्र बताते हैं कि इस मर्डर के लिए 2 से 3 नए शूटर हायर किए गए थे। दीदारगंज के पास CCTV में उनकी झलक मिली है। अंदेशा है कि ये पटना सिटी के ही रहने वाले हैं। उम्र महज़ 22 से 24 साल, चेहरों पर कवर, एक ने टोपी पहन रखी थी, जिंस और शर्ट में थे।क्राइम वर्ल्ड में इन दोनों का नाम पहली बार सामने आया है।

पुलिस की शुरुआती जांच में प्रॉपर्टी डिस्प्यूट, तीन शादियां और पॉलिटिकल रिवेंज जैसी वजहें निकलकर आई हैं। आला राय के अपने सगे और चचेरे भाइयों से भी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

पुलिस सूत्रों का दावा है कि अपराधियों ने पहले से लोकेशन की रेकी की थी, और राजकुमार के डेली रूटीन की पूरी डिटेल उनके पास थी।गुरुवार को पुलिस ने पटना सिटी के कई ठिकानों पर रेड डाली। इसके अलावा बेऊर जेल में भी सर्च ऑपरेशन चलाकर अंदर बैठे गैंगस्टर्स से इनपुट लिया गया।पुलिस का कहना है कि शूटर्स की पहचान लगभग हो चुकी है, बस उन्हें पकड़ने की देर है।