Patna Crime:राजधानी में खून-खराबे का कारोबार, कट्टा 8 हजार, गोली 300 रुपए में बिक रही , गन बाज़ार का पर्दाफाश

Patna Crime: पटना “गन मंडी”बन गया है! आज़ाद की गिरफ्तारी से बड़ा नेटवर्क बेनक़ाब हुआ है।अलीजा मार्केट का मुमताज पार्ट सप्लाई करता था ।...

Patna bloody trade
गन बाज़ार का पर्दाफाश- फोटो : social Media

Patna Crime: राजधानी की सड़कों पर अपराध का बारूद बिछ रहा है। पुलिस ने नून का चौराहा से हथियार सप्लाई करने वाले तस्कर मोहम्मद आज़ाद उर्फ़ सोनू को दबोचा है। सोनू पिछले तीन साल से इस धंधे में सक्रिय था और अब तक पंद्रह से ज़्यादा खरीदारों को कट्टा और पिस्टल बेच चुका है। उसके नेटवर्क में अलीजा मार्केट का मोहम्मद मुमताज भी शामिल है, जो हथियार के पार्ट लाता और सोनू के ज़रिये सप्लाई करवाता था।

गिरफ़्तारी के बाद पुलिस को सोनू के घर से पिस्टल, कट्टा, 63 गोली और एक मैगज़ीन मिली। शुरुआती पूछताछ में उन ख़रीदारों के नाम भी उजागर हुए हैं, जो पहले से आपराधिक इतिहास रखते हैं। पुलिस अब उनके पते और केस हिस्ट्री की जांच कर रही है।

यह धंधा राजधानी में कितना गहरा है, इसका अंदाज़ा पिछले एक महीने में बरामद हुए हथियारों से लगाया जा सकता है। पश्चिमी क्षेत्र से पुलिस ने एक एके-47, दो राइफल, एक बंदूक, आठ पिस्टल, 16 कट्टा, एक रिवॉल्वर, 11 मैगज़ीन और 289 गोली पकड़ी थी। अगस्त में कुख्यात रोशन शर्मा की निशानदेही पर फुलवारी शरीफ़ से मिनी गन फैक्ट्री भी उजागर हुई थी।

अवैध हथियारों का यह काला कारोबार अब पुलिस की बड़ी चुनौती है। राजधानी में बारूद का यह नेटवर्क सिर्फ़ तस्करों तक ही सीमित नहीं, बल्कि अपराध की ज़मीन तैयार कर रहा है। कट्टा–पिस्टल अब सिर्फ़ हथियार नहीं, बल्कि अपराध की नई करेंसी बन चुके हैं।