Bihar Police: पटना के घूसखोर दारोगा की खुली पोल, झूठे मामले से नाम हटाने के लिए मांग रहा था घूस, सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो, दांव पर बिहार पुलिस की छवि

Bihar Police: पुलिस के आला अफसरान के नाक के नीचे घूसखोरी का एक मामला सामने आया है। ...

Patna Bribery Scandal
पटना के घूसखोर दारोगा की खुली पोल- फोटो : reporter

Bihar Police: बिहार पुलिस विभाग के घूसखोरो पर नकेल कसने की भले हीं लाख दावे करे लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर है। पुलिस के आला अफसरान के नाक के नीचे घूसखोरी का एक मामला सामने आया है। धनरूआ थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस की छवि को गंभीर चुनौती दे दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक सीसीटीवी वीडियो में दावा किया जा रहा है कि धनरूआ थाना के सब इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार ने एक मामले में नाम हटाने के बदले महिला दुकानदार से 30 हजार रुपये रिश्वत मांगी। वीडियो की पुष्टि न्यूज4नेशन नहीं करता है। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने रिश्तेदार के झूठे मामले में फंसे होने की बात करते हुए हाथ जोड़कर सब इंस्पेक्टर से दया की गुहार लगाती है। बावजूद इसके, सब इंस्पेक्टर अपनी मांग पर अड़े रहते हैं। महिला ने शुरुआत में 5 हजार रुपये दिए, फिर उनकी जिद पर 5 हजार और दिए, और बाकी की रकम बाद में देने का वादा किया।

वीडियो में सब इंस्पेक्टर की यह टिप्पणी भी सुनी जा सकती है: “हमें बहुत जगह पैसा देना पड़ता है।” यही नहीं, सब इंस्पेक्टर अपने निजी चालक के लिए भी पैसे मांगते हैं। महिला ने पहले कम रकम देने की कोशिश की, लेकिन दरोगा ने इसे भी बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो 20 जनवरी 2025 का है। मामले को महीनों तक दबाए रखा गया, लेकिन अब यह फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो ने पुलिसिंग के तरीकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी बढ़ा दी है।

वीडियो की स्पष्टता और सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने से स्थानीय प्रशासन की छवि पर असर पड़ा है। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या संबंधित अधिकारी इस मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

रिपोर्ट- सुजीत कुमार