Bihar Police: पटना का घूसखोर दारोगा निलंबित, थाने में रिश्वत का हड़कंप, न्यूज4नेशन की खबर का बड़ा असर

न्यूज4नेशन पर खबर चलने के बाद Bihar Police:बिहार की राजधानी पटना से सटे थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टरको सिटी पूर्वी एसपी ने तत्काल सस्पेंड कर दिया है।...

SI Suspended Amid Bribery Scare
घूसखोर दारोगा निलंबित- फोटो : reporter

Bihar Police:बिहार की राजधानी पटना से सटे धनरूआ थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार को सिटी पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने तत्काल सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई उस वीडियो के वायरल होने के बाद हुई है, जिसमें दावा किया गया है कि सब-इंस्पेक्टर ने एक महिला दुकानदार से झूठे मुकदमे में नाम हटाने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

वीडियो के फुटेज के अनुसार, मामला किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। महिला का परिवार पहले ही एक झूठे केस में फंसा हुआ था। सब-इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार ‘सुपरविजन’ के बहाने बांसबिगहा गांव स्थित दुकान पहुंचे और नाम हटाने के लिए 30 हजार रुपए की डिमांड की। महिला हाथ जोड़कर, दीन-दुखिया अंदाज़ में गुहार लगाती रही, लेकिन दारोगा जिद पर अड़े रहे। पीड़िता ने पहले पांच-पांच हजार रुपए देने के बावजूद, बाक़ी राशि बाद में देने की बात कही।खबर को न्यूज4नेशन ने 9 सितंबर को प्रकाशित किया था।

Bihar Police: पटना के घूसखोर दारोगा की खुली पोल, झूठे मामले से नाम हटाने के लिए मांग रहा था घूस, सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो, दांव पर बिहार पुलिस की छवि https://n4n.link/521087

वीडियो में दारोगा यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि “हमें बहुत जगह पैसा देना पड़ता है।” इतना ही नहीं, उन्होंने अपने निजी चालक के लिए भी रकम मांगी। महिला ने अपनी मजबूरी में चालक को भी पैसे थमाए।

जानकारी मिली है कि यह वीडियो 20 जनवरी 2025 का है। मामला महीनों तक दबा रहा, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुर्ख़ियों में आया है। पीड़िता संगीता देवी (काल्पनिक नाम) ने कहा कि झूठे मुकदमे में फंसाए जाने के कारण लगातार दबाव बनाया जा रहा था। अंततः मजबूरी में उन्होंने वीडियो वायरल किया।

धनरूआ थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने पुष्टि की कि सिटी पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आदेश जारी कर सब-इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार को निलंबित कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला बिहार पुलिस में रिश्वतखोरी और शक्तियों के दुरुपयोग की चिंता को बढ़ा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज ने लोगों के बीच गुस्सा और आशंका दोनों पैदा कर दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अधिकारी इस सनसनीखेज घटना पर कितनी तेज़ी और पारदर्शिता से कार्रवाई करते हैं।