LATEST NEWS

Patna Crime: पटना में बिजली ठेकेदार की गोली मार हत्या से मचा कोहराम, पुलिस जाँच में जुटी

Patna News: पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके में बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड के कैंपस में एक युवक को गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटनास्थल से एक खोखा पुलिस ने बरामद कियाहै है।

Patna Crime: पटना में बिजली ठेकेदार की गोली मार हत्या से मचा कोहराम, पुलिस जाँच में जुटी
बिजली ठेकेदार की गोली मार हत्या- फोटो : Reporter

N4N डेस्क: राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. दरअसल मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित बिहार स्कॉट गाइड कार्यालय के परिसर में मामूली विवाद के बाद एक बिजली ठेकेदार को गोली मार दी गई. घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई. मकतुल की पहचान कदमकुआं थाना क्षेत्र के रहने वाले  राजेश साहू केसरी के तौर पर की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची जहां से एक खोखा बरामद हुआ है.फिलहाल इस मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है. 


मिली जानकारी के अनुसार, बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के स्काउट एंड गाइड कैंपस में किसी बात को लेकर राजेश राव केसरी की किसी व्यक्ति से बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि उस व्यक्ति ने गुस्से में आकर राजेश केसरी को गोली मार दी. गोली लगते ही वे मौके पर गिर पड़ेऔर घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.


हत्या के बाद इलाके में दहशत
यह इलाका पटना का पॉश क्षेत्र माना जाता है, जहां आमतौर पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहती है. लेकिन इस हत्या के बाद स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश देखा जा रहा है। लोग दिनदहाड़े हुई इस वारदात से स्तब्ध हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.


पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी समेत पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके.हालांकि, हत्या के पीछे का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह वारदात किसी आपसी विवाद का नतीजा हो सकती है.पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि क्या यह व्यक्तिगत रंजिश थी या फिर किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा.

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks