BREAKING: दानापुर के विधायक रीतलाल यादव के मुंशी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर, इलाके में खौफ
दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के मुंशी उपेंद्र राय पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।....

Patna Crime: पटना ज़िले के शाहपुर थाना क्षेत्र के नरगदा गांव में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के मुंशी उपेंद्र राय पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में दो गोलियां लगीं—एक गर्दन में और दूसरी पीठ में। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़, उपेंद्र राय अपने काम से गाँव की ओर जा रहे थे तभी घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया। गोलियों की गूंज से पूरा इलाक़ा दहल उठा। खून से लथपथ मुंशी को आनन–फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को बेहद नाज़ुक बताया।
इस वारदात ने पूरे इलाके में खौफ़ का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग खुलकर कुछ कहने से बच रहे हैं, लेकिन दबी जुबान में चर्चा है कि हमला किसी पुरानी दुश्मनी या दबंगई की कड़ी हो सकता है।
पुलिस को सूचना मिलते ही शाहपुर थाना की टीम मौके पर पहुंची और इलाके में नाकेबंदी कर दी। फिलहाल हमलावरों की तलाश तेज़ कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि गोलीबारी के पीछे किसका हाथ है, इसकी जांच जारी है।
इस घटना ने दानापुर–शाहपुर बेल्ट में कानून–व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े विधायक के नज़दीकी पर हमला होना यह दिखाता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं।
इलाके में तनाव पसरा हुआ है और ग्रामीणों में भय का माहौल गहरा गया है। वहीं, पुलिस का दावा है कि अपराधियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और उन्हें क़ानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।
रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज