Patna Crime: पटना में टॉप इन टाउन रंगदारी कांड का मुख्य साज़िशकर्ता धराया, कारतूस के साथ जफर अली गिरफ़्तार, बाकी गैंग पर शिकंजा कसना शुरू

Patna Crime: पुलिस ने रंगदारी मांगने और गोली मारने की धमकी देने के मामले में नामजद आरोपी जफर अली को गिरफ्तार कर लिया है।

Patna extortion case
पटना में टॉप इन टाउन रंगदारी कांड का मुख्य साज़िशकर्ता धराया- फोटो : social Media

Patna Crime: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राजधानी पटना में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसना तेज कर दिया है। इसी क्रम में गर्दनीबाग थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने रंगदारी मांगने और गोली मारने की धमकी देने के मामले में नामजद आरोपी जफर अली को गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला 10 अक्टूबर का है, जब अनिसाबाद गोलंबर स्थित टॉप इन टाउन रेस्टोरेंट में कुछ बदमाशों ने धावा बोल दिया था। आरोप है कि इन लोगों ने रेस्टोरेंट मालिक से खुलेआम रंगदारी की मांग की और विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी। अचानक हुई इस वारदात से इलाके में अफ़रा-तफ़री मच गई थी। कारोबारी ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी जफर अली अपने घर अली नगर में छिपा है। इसके बाद थाना प्रभारी की अगुवाई में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने रातोंरात छापेमारी कर जफर अली को उसके घर से धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसकी गाड़ी से चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस अब उससे पूरे गैंग और नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस रंगदारी प्रकरण में अभी 5 से 6 आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में लगातार छापेमारी जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह कानून के दायरे में की गई है, और जल्द ही बाकी फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

जांच में यह भी सामने आया है कि जफर अली पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, और वह लंबे समय से इलाके में दहशत फैलाने का काम कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद कारोबारी वर्ग ने राहत की सांस ली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस इसी तरह ऑपरेशन क्लीन सिटी चलाती रही तो अपराधियों की कमर टूट जाएगी।पटना पुलिस की यह कार्रवाई बढ़ते अपराध के बीच एक सख़्त संदेश मानी जा रही है  अब राजधानी में गोलियों का नहीं, कानून का राज चलेगा।