Patna Crime: पटना में मरीन कैप्टन से रंगदारी मांगने पर पुलिस का दिखा रौद्र रुप, 4 अपराधियों को दबोचा, अभी और होंगे खुलासे
Patna Crime:बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर अपनी बेखौफ हिम्मत दिखाई है। दीघा थाना क्षेत्र में मरीन कैप्टन से मकान निर्माण के एवज में 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।...

Patna Crime:बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर अपनी बेखौफ हिम्मत दिखाई है। दीघा थाना क्षेत्र में मरीन कैप्टन से मकान निर्माण के एवज में 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रंगदारी नहीं देने पर कैप्टन को जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके बाद पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को धर दबोचा। पुलिस जल्द ही इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करने वाली है।
क्या है पूरा मामला?
रंगदारी की मांग: दीघा थाना क्षेत्र में मरीन कैप्टन, जो मकान निर्माण का कार्य करा रहे थे, उनसे अज्ञात अपराधियों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। अपराधियों ने धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी गई, तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: शिकायत मिलते ही दीघा थाना पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन किया। तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी फुटेज, और कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधी: अभी तक गिरफ्तार चारों अपराधियों की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक ये स्थानीय स्तर पर सक्रिय रंगदारी गिरोह के सदस्य हो सकते हैं। पुलिस ने इनके पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
मामले का खुलासा जल्द: पटना पुलिस आज थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की पूरी जानकारी साझा करेगी। इसमें अपराधियों की पहचान, उनके आपराधिक इतिहास, और इस रंगदारी की साजिश का खुलासा होने की उम्मीद है।
दीघा में रंगदारी का पुराना इतिहास
दीघा क्षेत्र में रंगदारी और अपराध की घटनाएं पहले भी सुर्खियों में रही हैं। 2016 में गंगा पथ (मरीन ड्राइव) परियोजना को लेकर रंगदारी और गैंगवार की आशंका जताई गई थी, जिसमें कई बड़े अपराधी शामिल थे। हाल के वर्षों में भी दीघा में हिंसक घटनाएं, जैसे पुलिस पर हमला और अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसा, दर्ज की गई हैं। इस बार मरीन कैप्टन से रंगदारी का मामला एक बार फिर क्षेत्र में अपराधियों की बेलगाम हिम्मत को उजागर करता है।
रिपोर्ट- अनिल कुमार