Bihar Fake IPS officer:पटना में फर्जी एडीजी का पर्दाफाश! सरकारी दफ्तरों से लेकर आम लोगों तक पर धौंस जमाने वाला असलम अहमद गिरफ्तार
Bihar Fake IPS officer:पटना पुलिस ने राजधानी में खुद को वरीय आईपीएस अधिकारी बताकर धौंस जमाने वाले फर्जी एडीजी को दबोच लिया है।

Bihar Fake IPS officer: पटना पुलिस ने राजधानी में खुद को वरीय आईपीएस अधिकारी बताकर धौंस जमाने वाले फर्जी एडीजी को दबोच लिया है। गिरफ्तार शातिर की पहचान फुलवारी शरीफ की हाजी हरमैन कॉलोनी निवासी असलम अहमद के रूप में हुई है। यह आरोपी मोबाइल पर आईपीएस का लोगो लगाकर और एडीजी के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर सरकारी कर्मियों पर दबाव डालता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अब तक आठ लोगों से ठगी की शिकायतें दर्ज की हैं।
पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सात सितंबर को फुलवारीशरीफ पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स खुद को एडीजी बताकर लोगों पर रौब गांठ रहा है।यही नहीं, वह लोगों को यह विश्वास दिलाता था कि वह पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में तैनात है।
सूचना मिलने पर एडिशनल एसएचओ दिवाकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को छापेमारी कर आरोपी को हाजी हरमैन कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एप्पल का मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया गया। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि असलम अहमद असल में कृषि विभाग, सब्जुपरा कार्यालय में आउटसोर्सिंग क्लर्क है।
आरोपी ने अपनी नकली पहचान का इस्तेमाल कर अंचल राजस्व कर्मी मिंटू खान पर दबाव बनाया था, ताकि एक व्यक्ति की जमीन का म्यूटेशन (नामांतरण) जल्दी कराया जा सके। यही नहीं, उसने कई अन्य लोगों को भी फर्जी एडीजी बनकर धमकाया और आर्थिक लाभ उठाने की कोशिश की।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी सात अन्य लोगों के संपर्क में था और उन्हें भी अपनी नकली पहचान के जाल में फंसा चुका था। फुलवारीशरीफ थाने में 7 सितंबर को इस मामले में केस दर्ज किया गया। अब पुलिस आरोपी के मोबाइल और लैपटॉप से डाटा खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि उसने अब तक किन-किन लोगों को निशाना बनाया और उनसे कितनी ठगी की गई।