पटना में लिव-इन का काला सच,युवती ने छत से लगाई छलांग, मौत से मचा हड़कंप, प्रेमी हिरासत में, मोहब्बत बनी पहेली!

Patna Crime: लिव-इन में रह रही युवती अनामिका तिवारी ने अचानक छत से कूदकर अपनी ज़िंदगी का फुलस्टॉप लगा दिया। ...

Patna Girl jumped from the roof
पटना में लिव-इन का काला सच- फोटो : social Media

Patna Crime: लिव-इन में रह रही  युवती अनामिका तिवारी ने अचानक छत से कूदकर अपनी ज़िंदगी का फुलस्टॉप लगा दिया। आंख झपकते ही गली में धप्प की तेज आवाज गूंजी, जिसे सुनते ही मकान मालिक घबरा कर नीचे दौड़े। मंज़र देख उनकी भी सांसें अटक गईं। उन्होंने फ़ौरन अनामिका के प्रेमी अभिराज कपनार कुमार आर्य को फ़ोन मिलाया जल्दी आओ, मामला बिगड़ गया है! पटना के दानापुर थाना इलाके में नयाटोला से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने पूरे मोहल्ले में सनसनी फैला दी है। 

कुछ ही मिनटों में आनन-फ़ानन में अनामिका को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक मौत अपना काम कर चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ये घटना न सिर्फ़ दिल दहला देने वाली थी बल्कि कई सवाल भी हवा में तैरने लगी क्या यह महज सुसाइड था, या पर्दे के पीछे कोई और खेल चल रहा था?

अनामिका की पहचान एकमा निवासी के रूप में हुई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, पंचनामा किया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर पुलिस ने शक के आधार पर प्रेमी अभिराज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूरे मामले की तह तक जाने के लिए पूछताछ की गर्मी बढ़ाई जा रही है।

अभिराज मूलतः सीवान के लक्ष्मण डुमरी का रहने वाला है, लेकिन उसका ननिहाल एकमा में है। वहीं पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात अनामिका से हुई और क़िस्सा-ए-मोहब्बत की शुरुआत भी यहीं से। चार साल पहले दोनों घर से भागकर लिव-इन में रहने लगे थे। पिछले कुछ महीनों से दोनों नयाटोला में किराये के मकान में रह रहे थे। सोमवार को ही दोनों ने एक नई दुकान भी खोली थी। इसी खुशी में अभिराज दुकान पर ही सो गया था।

अभिराज का बयान भी चौंकाने वाला है कि मुझे मकान मालिक का फोन आया कि अनामिका छत से कूद गई है। जब पहुंचा तो वह घर के बाहर गिरी हुई थी। हम लोग कोर्ट मैरेज की तैयारी कर रहे थे। उसकी बातें पुलिस को पूरी तरह क्लियर नहीं लग रही हैं, इसलिए पूछताछ की स्क्रूटनी और तेज़ कर दी गई है।थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज के मुताबिक मामला बेहद नाज़ुक है, हर ऐंगल पर जांच जारी है। लड़की के परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।अब पुलिस की जांच यह बताएगी कि यह प्यार का ट्रैजेडी था या फिर किसी दबे-छिपे राज का धमाका।

रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज