Patna Crime: पटना गुरुद्वारा साहिब को उड़ाने की धमकी, लंगर हॉल में आरडीएक्स होने का दावा, मचा हड़कंप

Patna Crime: पटना साहिब गुरुद्वारा को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलते ही पूरे शहर में सनसनी फैल गई।...

patna Gurudwara Sahib Bomb Threat
पटना गुरुद्वारा साहिब को उड़ाने की धमकी- फोटो : social Media

Patna Crime: पटना साहिब गुरुद्वारा को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलते ही पूरे शहर में सनसनी फैल गई। तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा के प्रबंधक कमेटी पदाधिकारियों को यह मेल सोमवार की देर शाम प्राप्त हुआ, जिसमें साफ लिखा था कि गुरुद्वारा परिसर के लंगर हॉल में आरडीएक्स छिपाकर रखा गया है। इस मेल ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही गुरुद्वारा प्रबंधन ने तुरंत पटना पुलिस को मामले से अवगत कराया। सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने पुष्टि की कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से इस तरह की धमकी भरे ई-मेल की जानकारी उन्हें दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने तत्काल गुरुद्वारा परिसर की गहन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कहीं भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। बावजूद इसके पूरे इलाके को अलर्ट कर दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बता दें हाल ही में पटना सिविल कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस मामले में भी ई-मेल के जरिए जानकारी दी गई थी कि कोर्ट परिसर और कोर्ट रूम में चार आरडीएक्स आईईडी बम प्लांट किए गए हैं। मेल में यहां तक लिखा गया था कि जजों को शुक्रवार दोपहर दो बजे तक बाहर निकाल लिया जाए, अन्यथा भारी तबाही मच जाएगी। धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया और सिविल कोर्ट को तत्काल खाली कराया गया। जज से लेकर मजिस्ट्रेट तक सभी ने सुरक्षा कारणों से कोर्ट छोड़ दिया था।

जांच में खुलासा हुआ कि इस धमकी भरे मेल का कनेक्शन तमिलनाडु से जुड़ा हुआ है। दरअसल, मेल द्रविड़ियन मॉडल क्लब के नाम से भेजा गया था, जिसमें फिल्म अभिनेत्री निवेथा पेथुराज और तमिलनाडु मंत्री उदयनिधि स्टालिन का नाम तक इस्तेमाल किया गया था। इससे साफ जाहिर होता है कि धमकी देने वाले लोग पुलिस और खुफिया एजेंसियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

अब जबकि पटना साहिब गुरुद्वारा को उड़ाने की धमकी सामने आई है, लोगों में दहशत का माहौल और गहरा गया है। पुलिस इसे बेहद गंभीरता से ले रही है। सिटी एसपी का कहना है कि भले ही तलाशी के दौरान कुछ संदिग्ध न मिला हो, लेकिन धमकी को हल्के में नहीं लिया जाएगा। गुरुद्वारा परिसर और आसपास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और साइबर टीम ई-मेल की जांच में जुट गई है।

पिछले कुछ दिनों में लगातार मिल रही धमकियों से पटना में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। सवाल यह उठ रहा है कि कहीं कोई बड़ा गिरोह राजधानी में डर और अफवाह फैलाने की कोशिश तो नहीं कर रहा।