Surbhi Raj Murder Case: अस्पताल संचालिका सुरभि राज हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पुलिस ने पति समेत 5 को किया गिरफ्तार
Surbhi Raj Murder Case: पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने निजी अस्पताल संचालिका सुरभि राज मर्डर मिस्ट्री में पति समेत 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

Surbhi Raj Murder Case: राजधानी से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां एक निजी अस्पताल संचालिका सुरभि राज मर्डर मिस्ट्री में पति समेत 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। दरअसल, पटना पुलिस ने अस्पताल में काम करने वाली एक महिला स्टाफ समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि महिला स्टाफ के साथ मृतका सुरभि के पति का अफेयर चल रहा था। जानकारी अनुसार पटना पुलिस आज नहीं तो कल इस मामले में खुलासा कर सकती है। बता दें कि सुरभि राज एशिया हॉस्पिटल की संचालिका थी। यह अस्पताल अगम कुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के पास है।
पति देवर सहित 5 गिरफ्तार
बता दें कि बीते 22 मार्च को अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित धनुकी मोड़ के समीप एशिया अस्पताल की संचालिका सुरभि राज अपराधियों ने हत्या कर दी। अपराधियों ने अस्पताल संचालिका के कार्यालय में घुसकर उन्हें गोलियों से भून दिया। जिसके मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हैरान की बात थी कि अस्पताल के कार्यालय में संचालिका की अपराधियों ने 7 गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया लेकिन इसकी सूचना अस्पताल के किसी कर्मचारी को नहीं हुई।
पुलिस करेगी बड़ा खुलासा
थोड़ी देर बाद जब एक महिला स्वास्थ्यकर्मी संचालिका के चैंबर में गई तो खून से लथपथ शव को देखा। जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं घटना के तीसरे दिन ही इस मामले में बड़ी गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने अस्पताल संचालिका के पति,देवर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट