Patna Crime: पटना के नेत्रहीन स्कूल में मासूमियत लहूलुहान, दृष्टिहीन बच्ची से 2 साल तक दरिंदगी, आरोपी सलाखों के पीछे
Patna Crime: राजधानी के एक नेत्रहीन बालिका विद्यालय में मानवता को कलंकित करने वाला घिनौना कांड सामने आया है।

Patna Crime: राजधानी के एक नेत्रहीन बालिका विद्यालय में मानवता को कलंकित करने वाला घिनौना कांड सामने आया है। यहां एक 12 वर्षीय दृष्टिहीन मासूम को पिछले दो साल से यौन शोषण का शिकार बनाया जा रहा था। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने का आरोप स्कूल के क्लर्क अजीत कुमार पर लगा है, जिसे पुलिस ने दबोच लिया है।
पीड़िता के परिजनों ने तीन दिन पहले इस भयानक सच्चाई का खुलासा होने के बाद अगमकुआं थाने में FIR दर्ज कराई। बच्ची की आंखें केवल दस फीसदी हीं ही देख पाती हैं, फिर भी उसने आरोपी को उसकी आवाज से पहचान लिया।
साल 2018 से यह बच्ची स्कूल के हॉस्टल में रह कर पढ़ रही थी। 17 मई को गर्मी की छुट्टियां हुईं, और 25 जून को जब स्कूल खुला तो बच्ची ने वापस जाने से साफ इनकार कर दिया। वह भयभीत और सहमी हुई थी। तब बच्ची की बहन ने घरवालों को बताया कि 'अजीत सर' उसके साथ गंदी हरकतें करते हैं। इसके बाद मासूम ने खुद दो साल से चले आ रहे इस दुष्कर्म की दास्तान बयां की।
जब पुलिस और बच्ची के अभिभावक स्कूल पहुंचे, तो वहां मौजूद अन्य छात्राओं की प्रतिक्रिया चौंकाने वाली थी। उन्होंने पूछा, "अजीत सर जेल जाएंगे ना?" यह सवाल दर्शाता है कि अजीत से सिर्फ यही बच्ची नहीं, बल्कि बाकी लड़कियां भी डरी हुई थीं। परिजनों ने मामले की गहन जांच की मांग की है, आशंका है कि इसमें और भी बड़े राज खुल सकते हैं।