Bihar Crime: STF का बड़ा धावा, अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी संजू बाबा पकड़ा गया! सिलीगुड़ी से धराया ,ज्वेलरी लूट का मास्टरमाइंड

Bihar Crime: बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। STF ने सिलीगुड़ी से अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी संजू बाबा को धर दबोचा है।

Bihar Crime: STF का बड़ा धावा, अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी  स
अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी गिरफ्तार- फोटो : social Media

Bihar Crime: बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स  ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी आलोक कुमार उर्फ छोटू कुमार उर्फ संजू बाबा को धरदबोचा है। लंबे समय से फरार चल रहा यह अपराधी बिहार–बंगाल पुलिस दोनों के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस तंत्र ने बड़ी उपलब्धि करार दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक STF को गुप्त सूचना मिली थी कि संजू बाबा सिलीगुड़ी के एक ठिकाने पर छिपा है। इस इनपुट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम ने वहां छापेमारी की। गिरफ्तारी की भनक लगते ही आरोपी भागने की फिराक में था, लेकिन STF की मजबूत घेराबंदी के सामने उसकी सारी चतुराई बेअसर रह गई और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आलोक कुमार पर बिहार और पश्चिम बंगाल दोनों में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और संगठित अपराध संचालन से जुड़े कई संगीन मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस रडार पर था और लगातार अपना ठिकाना बदलकर गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था।

सबसे चर्चित मामलों में 22 जून 2025 को सिलीगुड़ी के एक ज्वेलर्स से करोड़ों की ज्वेलरी लूट शामिल है। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात ने दोनों राज्यों की पुलिस को चौकन्ना कर दिया था। सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी इनपुट में संजू बाबा की भूमिका स्पष्ट होने के बाद से STF उसकी तलाश में जुटी थी।

बिहार और बंगाल के कई जिलों में फैले उसके आपराधिक नेटवर्क को लेकर पुलिस ने महत्वपूर्ण इनपुट जुटाए हैं। वह विभिन्न राज्यों में अपना ठिकाना बदलकर गिरोह के साथ संगठित अपराध को अंजाम देता था।

बिहार STF ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि यह गिरफ्तारी अंतरराज्यीय अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ा कदम है। पूछताछ में आरोपी से कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है, जिसके आधार पर उसके गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

बिहार STF और पश्चिम बंगाल पुलिस अब संयुक्त रूप से आरोपी से पूछताछ करेगी। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से कई लंबित मामलों की कड़ियाँ जुड़ेंगी और बड़े आपराधिक सिंडिकेट का पर्दाफाश होगा।

इसी के साथ STF ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस या डायल–112 पर दें, ताकि वक्त रहते कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।