Bihar Crime: नारियल लदे ट्रक से करोड़ों का गंजा बरामद, चुनाव से पहले पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Bihar Crime: चुनाव की हलचल के बीच पटना पुलिस ने एक बड़ी और चौंकाने वाली कार्रवाई अंजाम दिया है।....

Bihar Crime: चुनाव की हलचल के बीच पटना पुलिस ने एक बड़ी और चौंकाने वाली कार्रवाई अंजाम दिया है। कोलकाता से पटना की ओर नारियल से भरा एक ट्रक चल रहा है। एक्साईज सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने स्थानीय थाना को तुरंत अलर्ट किया और मामले की जांच में जुट गए।
सूचना मिलते ही सहायक पुलिस अधीक्षक कोमल मीणा और अंचलाधिकारी प्रभात रंजन मौके पर पहुंच गए। ट्रक को रोककर गहन जांच की गई तो मामला बेहद हैरान करने वाला निकला। ट्रक के नारियल के ढेर के नीचे छुपा हुआ था करोड़ों का गंजा। यह देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी चौकन्ने रह गए।
जांच के दौरान यह पता चला कि नारियल के अंदर की बोरे में भारी मात्रा में गंजा रखा गया था, जिसकी बाजार कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कारोबार पूरी तरह संगठित तरीके से चल रहा था और चुनाव से पहले इसे भेजा जा रहा था।
गंजा मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक को जप्त कर लिया। ट्रक में सवार ड्राइवर और दो अन्य शख्सों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि इस तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
मासूम दिखने वाले नारियलों के नीचे छुपा यह भयंकर मादक पदार्थ, पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती साबित हुआ। एक्साईज सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि ऐसी तस्करी के मामले में पुलिस की सतर्कता ही अपराधियों की काली करतूतों को रोक सकती है। उन्होंने आगे बताया कि बरामद गंजा न केवल कानून के हिसाब से बड़ी संपत्ति है, बल्कि इससे चुनावी माहौल को भी प्रभावित करने की कोशिश की जा रही थी।
पुलिस अब ट्रक के रास्ते और नेटवर्क की पड़ताल कर रही है। इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि मसौढ़ी पुलिस चुनाव से पहले भी किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी। पुलिस की इस सतर्कता और चुस्ती ने न सिर्फ करोड़ों की तस्करी को नाकाम किया बल्कि इलाके में कानून का एक सशक्त संदेश भी भेजा।
इससे पहले भी इलाके में कई बार मादक पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आए थे, लेकिन इस बार की बरामदगी न केवल मात्रा में बड़ी है, बल्कि चुनाव के समय इसे रोकना भी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
रिपोर्ट- सुजीत कुमार