पटना में फिर हुआ दिनदहाड़े कत्ल, बदमाशों ने किया गोलियों से छलनी , राजधानी बनी खून का मैदान!
Patna Murder: पटना में अपराधियों का तांडव जारी है,बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को दनादन गोली मारमौत के घाट उतार दी है।

Patna Murder: पटना में जुर्म का साया और गहरा होता जा रहा है। दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सबहवा गांव में सोमवार को एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहशत की गिरफ़्त में ले लिया। दिन के उजाले में, जब लोग अपने रोज़मर्रा के कामों में मशगूल थे, तभी अपराध के सौदागर एक व्यक्ति को दनादन गोलियों से भून गए। व्यक्ति का नाम आदित्य कुमार बताया जा रहा है, जो जक्कनपुर में सिक्यूरिटी एजेंसी चलाता था।
मकतूल की पहचान एक निजी गार्ड के रूप में हुई है, जो गांव में सुरक्षा का काम करता था। चश्मदीदों के मुताबिक़, कातिलों ने बिल्कुल पेशेवर अंदाज़ में हमला किया — बिना किसी बहस या बखेड़े के, सीधे सिर और सीने पर गोलियां दाग दीं।
वो चीख भी न सका और लहूलुहान हालत में वहीं ढेर हो गया। घटनास्थल पर उसकी बाइक और एक हथियार बरामद किया गया है, जो इस बात का इशारा कर रहा है कि या तो वो किसी जाल में फंसा था, या किसी से मुकाबले के लिए तैयार था।
पश्चिमी पटना के एसपी भानु प्रताप सिंह खुद मौक़ा-ए-वारदात पर पहुंचे और तफ्तीश का सिलसिला तेज़ कर दिया। पुलिस अब कत्ल की वजह, कातिलों की पहचान और घटना में प्रयुक्त असलहे के सोर्स को लेकर जांच में जुटी है।
इलाके में सनसनी का आलम है, लोग खौफज़दा हैं और घरों के दरवाज़े समय से पहले बंद हो गए हैं। कोई कुछ खुलकर कहने को तैयार नहीं, मगर फुसफुसाहटों में 'पुरानी रंजिश', 'साज़िश' और 'ठेकेदारी गैंग' जैसे लफ्ज़ तैर रहे हैं।
ये कोई आम वारदात नहीं, ये बेखौफ होते अपराध की वो बानगी है, जहां कानून की मौजूदगी सिर्फ़ नाम की रह गई है।पटना की गलियों में अब फिर से वो सवाल गूंज रहा है कि "कब थमेगा ये ख़ून का खेल?"
ऱिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज