Patna Crime: पटना में नाइट क्रिकेट बना मौत का मैदान, पहले छिड़ी बहस, फिर चली दनादन गोलियां,एक की जान गई, कातिल फरार

बातों-बातों में जुबान से तलवारें निकलीं और कुछ ही देर में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। गोलियों की बौछार में गांव का ही एक शख्स सीने पर गोली खाकर जमीन पर गिर पड़ा।

Patna Night cricket became a field of death
पटना में नाइट क्रिकेट बना मौत का मैदान- फोटो : reporter

Patna Crime: क्रिकेट का मैदान अचानक कत्लगाह में तब्दील हो गया। मसौढ़ी के कोरियावा गढ़ गांव मेंं आयोजित नाइट क्रिकेट मैच के दौरान दो गुटों के बीच मामूली कहासुनी ने ऐसा विकराल रूप लिया कि फिजा में बारूद की गंध और चीखों की गूंज फैल गई।

बातों-बातों में जुबान से तलवारें निकलीं और कुछ ही देर में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। गोलियों की बौछार में गांव का ही एक शख्स सीने पर गोली खाकर जमीन पर गिर पड़ा। अफरा-तफरी मच गई, और सारे गुनहगार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

घटना बीती रात करीब 11 बजे की है, जब गांव में स्थानीय स्तर पर मैच खेला जा रहा था। वहां जुटी भीड़ पल भर में तमाशबीन से चीखती भीड़ में बदल गई। सूचना मिलते ही मसौढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी—डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अब पुलिस वारदात की तह तक जाने और फरार आरोपियों की तलाश में लगी है। लेकिन गांव में खौफ का माहौल है। लोग कह रहे हैं—“खेल के नाम पर अब गोलियां चलती हैं, मैदान अब मज़ा नहीं, मौत देता है।सवाल उठता है कि जब क्रिकेट जैसी खेल की रात भी खून से सनी मिले, तो दिन किसके नाम रहेगा?

रिपोर्ट- सुजीत कुमार