Patna Police: एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया कुख्यात मिथुन सिंह पुलिस कस्टडी से फरार, पटना में सनसनी, पुलिस महकमे में खलबली

Patna Police: बिहार–झारखंड का कुख्यात और वांछित अपराधी मिथुन सिंह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। ...

Patna Police: एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया कुख्यात मिथुन सिंह प
कुख्यात मिथुन सिंह पुलिस कस्टडी से फरार- फोटो : reporter

Patna Police: पटना से  सुबह एक ऐसी खबर निकली जिसने पूरी पुलिस व्यवस्था को हिलाकर रख दिया। बिहार–झारखंड का कुख्यात और वांछित अपराधी मिथुन सिंह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। जिस अपराधी की गिरफ्तारी पर दोनों राज्यों की पुलिस महीनों से दबाव बना रही थी, वही शातिर अब फिर से आज़ाद घूम रहा है और पूरे क्राइम जगत में हलचल मच गई है।

पिछले शनिवार को खुसरूपुर फोरलेन के पास देर रात पुलिस और मिथुन के गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई थी। गोलीबारी में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें मिथुन के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसे सफलता मानकर पुलिस ने राहत की सांस ली थी और मिथुन को कड़ी सुरक्षा के बीच एनएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन यही वह चूक साबित हुई जिसने पुलिस की नींद उड़ा दी।

रविवार देर रात इलाज के दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा के दावों के बीच मिथुन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फरारी की खबर मिलते ही पटना पुलिस में हड़कंप मच गया। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं और पुलिस विभाग में तनाव साफ दिखाई दे रहा है। कई थानों की टीमों को तुरंत एक्टिव कर दिया गया है और शहर–गांव की सीमाओं पर नाके बंदी शुरू कर दी गई है।

मिथुन सिंह कोई साधारण अपराधी नहीं। उसके सिर पर हत्या, रंगदारी, हथियार तस्करी, गैंगवार जैसे कई संगीन मामलों के दर्जनों मुकदमे चल रहे हैं। बिहार और झारखंड की क्राइम फाइलों में उसका नाम शातिर, बेखौफ और बेहद ख़तरनाक अपराधियों की सूची में दर्ज है। मुठभेड़ के बाद उसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही थी, लेकिन कस्टडी से उसकी फरारी ने इस पूरी सफलता पर पानी फेर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, मिथुन की फरारी में अंदरूनी मदद की भी जांच की जा रही है। पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है और आसपास के जिलों की सभी यूनिट्स को अलर्ट पर रखा गया है।

फिलहाल, पटना का अपराध जगत फिर से एक खौफनाक शातिर के बाहर आने से बेचैन है, और पुलिस हर कीमत पर उसे दोबारा पकड़ने की कवायद में लगी हुई है।

रिपोर्ट- अनिल कुमार