Patna Firing:पटना में फिर अपराधियों का तांडव, दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, महिला को लगी गोली
Patna Firing: पटना की सड़कों पर गोलियों की गूंज से दहशत फैल गई।

Patna Firing: पटना की सड़कों पर गोलियों की गूंज से दहशत फैल गई। बहादुरपुर झोपड़पट्टी में दो आपराधिक गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई। गोलियों की बौछार में सड़क किनारे बैठी 45 वर्षीय बेबी देवी चपेट में आ गईं। गोली उनके सीने के पास से छूती हुई निकल गई, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गईं। आनन-फानन में उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शुक्रवार देर रात वारदात के वक्त पटना सिटी में एसडीपीओ गौरव कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फ्लैग मार्च और छापेमारी अभियान चला रही थी, लेकिन अपराधियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। झोपड़पट्टी के भीतर पहले कहासुनी हुई, फिर एकाएक फायरिंग शुरू हो गई। इलाके में अफरा-तफरी मच गई और हमलावर पैदल ही मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे सीटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि घटनास्थल से तीन बाइक और एक कारतूस का खोखा बरामद किया गया है। पुलिस का दावा है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस फिलहाल इलाके में गश्त बढ़ाने और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है।पटना में कानून-व्यवस्था पर फिर सवाल उठने लगे हैं।