Patna Crime: ईसीजी के दौरान महिला से छेड़छाड़, PMCH टेक्नीशियन पर युवती के निजी अंगों को छूने का आरोप, गार्ड पर भी संगीन इल्ज़ाम, सरकारी अस्पताल में सुरक्षा पर उठने लगे सवाल

Patna Crime: पटना के पीएमसीएच में शुक्रवार की आधी रात एक शर्मनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया जिसने अस्पताल की सुरक्षा और मरीजों की इज़्जत को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Patna PMCH Tech Accused of Molesting Woman
PMCH में युवती के निजी अंगों को छूने का आरोप- फोटो : social Media

Patna Crime: पटना के पीएमसीएच में शुक्रवार की आधी रात एक शर्मनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया जिसने अस्पताल की सुरक्षा और मरीजों की इज़्ज़त को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सालिमपुर अहरा क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती अचानक सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजनों के साथ PMCH के इमरजेंसी वार्ड पहुंची थी। डॉक्टरों ने शुरुआती जांच के बाद ईसीजी कराने को कहा, लेकिन इसी दौरान वार्ड का माहौल अचानक इमरजेंसी से जुर्मखाना बन गया।

पीड़िता का आरोप है कि ईसीजी रूम में मौजूद कर्मी अविनाश कुमार ने जांच के बहाने उसके निजी अंगों को छूना शुरू कर दिया। युवती के मुताबिक, यह हरकत एक बार नहीं बल्कि कई बार दोहराई गई। जब उसने चिल्लाकर विरोध किया, तब तक देर हो चुकी थीघटना ने पूरे इमरजेंसी वार्ड में हड़कंप मचा दिया।

शोर सुनकर परिजन दौड़कर वहां पहुंचे और आरोपित को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच गार्ड भी पहुंच गए। परिजनों का आरोप है कि स्थिति संभालने की जगह गार्डों ने उल्टा उनके साथ ही धक्का-मुक्की और बदसलूकी शुरू कर दी। हालात इतने बिगड़ गए कि पीड़िता के परिवार को डायल-112 पर पुलिस बुलानी पड़ी।

उधर, मौका देखते ही आरोपित अस्पताल कर्मी अविनाश कुमार फरार हो गया। परिजन जब तक उसे काबू में लेते, वह वार्ड से निकल चुका था। पीड़िता ने तुरंत पीरबहोर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस उस समय मौजूद सभी अस्पताल कर्मियों, E.C.G. स्टाफ और गार्डों से पूछताछ करेगी। साथ ही, जिस कमरे में कथित छेड़खानी हुई, वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की तैयारी है।

घटना के बाद भी पीएमसीएच प्रबंधन की खामोशी सवालों के घेरे में है। किसी भी अधिकारी ने इस पूरे प्रकरण पर अब तक एक शब्द बोलने से परहेज किया है, जिससे शक और गहराता जा रहा है। मरीजों की सुरक्षा और अस्पताल की आंतरिक व्यवस्था पर उठ रहे सवालों ने प्रशासन को भी कटघरे में ला खड़ा किया है।

कुल मिलाकर, सफेद कोट और सुरक्षा वर्दी पहनने वालों की इस हरकत ने पीएमसीएच की साख पर बड़ा दाग लगा दिया है। पुलिस जांच आगे क्या मोड़ लेगी, यह आने वाले दिनों में साफ होगा।