Patna Crime News: पटना पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर इनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। इसी क्रम में सुल्तानगंज से लेकर पटना सिटी के विभिन्न इलाके में आतंक का पर्याय रहे कुख्यात अपराधी और वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात लड्डू पटेल को पुलिस ने एसटीएफ की मदद से वैशाली जिले से धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधी का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है।
गिरफ्तार लड्डू पटेल इतना दुस्साहसी अपराधी है कि इसने पुलिस पर भी बमों से हमला कर दिया था। इसके ऊपर हत्या, रंगदारी और नशीली दवाओं के कारोबार समेत कई जघन्य अपराध काण्ड दर्ज है।
कुलदीप भारद्वाज की रिपोर्ट