Patna Police Crime: पटना में पुलिस की वर्दी फिर हुई दागदार! डॉक्टर को सड़क पर घसीट कर किया लहूलुहान, डेढ़ लाख रुपये की लूट का भी आरोप

Patna Police Crime: पटना में पुलिस की वर्दी फिर दागदार हुई है।ट्रैफिक जमादार और उनके साथियों पर न सिर्फ डॉक्टर से मारपीट वरन लूटपाट का भी आरोप लगा है...

Patna Police Crime: पटना में पुलिस की वर्दी फिर हुई दागदार!
पटना में पुलिस की वर्दी फिर हुई दागदार! - फोटो : social Media

Patna Police Crime: सरकार बिहार पुलिस को पिपुल्स फ्रेंडली होने की नसीहत देते हैं, लेकिन खाकीधारी ने जैसे नहीं सुधरने का प्रण ले रखा है।   पटना में जेपी सेतु चेकपोस्ट के पास रविवार शाम एक ऐसी घटना घटी, जिसने पुलिस की अमानवीयता और बदमाशी को बेनकाब कर दिया। ट्रैफिक जमादार उपेंद्र साह और उनके साथियों ने डॉक्टर बीएन चतुर्वेदी और उनके चालक राजकुमार के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि डेढ़ लाख रुपये की चोरी का भी आरोप लगाया गया। डॉक्टर बीएन चतुर्वेदी, जो एनएमसीएच में कार्यरत हैं, छपरा से पटना लौट रहे थे, जब यह घटना घटी।

घटना के अनुसार, जेपी सेतु चेकपोस्ट के पास ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को रोककर गलत दिशा में ट्रक निकालने के लिए रास्ता बनाने का काम किया। इसी दौरान, डॉक्टर और उनके चालक को अपनी कार को पीछे करने के लिए कहा गया, लेकिन जगह की कमी के कारण चालक कार को पीछे नहीं कर सका। इस पर जमादार उपेंद्र साह गुस्से में आ गए और उन्होंने कार का शीशा खोलकर चालक को मारना शुरू कर दिया। जब डॉक्टर ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने डॉक्टर को कॉलर से पकड़कर सड़क पर खींचा और लगभग आधे घंटे तक उन्हें गालियां दीं। इस पूरी मारपीट में चालक का नाक भी फट गया।

घटना के बाद, पीड़ित चालक ने दीघा थाने में आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने ट्रैफिक पुलिस पर अवैध वसूली और मारपीट का आरोप लगाया है। आसपास के लोगों ने बताया कि जेपी सेतु पर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है, फिर भी पुलिस कर्मी इन ट्रकों को अवैध तरीके से पार कराते हैं, जिससे अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।

दीघा थानेदार ने बताया कि मामले की जांच जारी है, और जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पटना पुलिस की कार्यप्रणाली और उनके आत्मशक्तिकरण के तरीकों को शर्मसार किया है।