Patna Encounter:पटना में फिर गूँजी गोलियों की आवाज , 5 माह में दूसरी बार खुसरूपुर में पुलिस ने किया अपराधी का एनकाउंटर, पहले अंगेश अब 25 हज़ार का ईनामी बदमाश ज़ख़्मी, दो पुलिसकर्मी घायल, जारी है ऑपरेशन लंगड़ा

Patna Encounter: ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ के तहत 25 हज़ार का ईनामी बदमाश एनकाउंटर में ज़ख़्मी कर दबोचा गया है...

Patna Encounter
5 माह में दूसरी बार खुसरूपुर में पुलिस ने किया अपराधी का एनकाउंटर- फोटो : reporter

Patna Encounter:पटना की जमीन शनिवार की देर रात एक बार फिर गोलियों की तड़ातड़ से दहल उठी। खुशरूपुर थाने के तहत शेख मोहम्मदपुर फोरलेन के पास बिहार पुलिस और कुख्यात अपराधी मिथुन सिंह उर्फ मिथुन कुमार के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हुई। अपराध की दुनिया में मिट्ठू नाम से कुख्यात यह 25 हज़ार का ईनामी बदमाश महीनों से फरार था और कई जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

खुफ़िया इनपुट मिला था कि मिथुन पिस्टल के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पुख़्ता होते ही खुशरूपुर एसएचओ के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को देखते ही अपराधी ने बिना हिचकिचाहट फायरिंग झोंक दी। कहा जा रहा है कि उसने पहले ही दो राउंड ताबड़तोड़ गोली दागे, जिसे पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसी तेवर के साथ जवाब देकर ठंडा कर दिया।

इसी दौरान एक गोली मिथुन के पैर में लगी और वह सड़क किनारे गिर पड़ा। ज़ख़्मी हालत में उसे काबू किया गया। पुलिस टीम ने मौके से एक खोखा, मोबाइल और अन्य संदिग्ध सामान भी बरामद किया। एनकाउंटर की खबर मिलते ही एसएसपी पटना कार्तिकेय शर्मा और ग्रामीण एसपी अपराजित लोहान खुद घटनास्थल पर पहुंचे।

एसपी लोहान के मुताबिक मिथुन पर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती और अवैध हथियार रखने जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वह सालिमपुर के मझौली का रहने वाला है और झारखंड में भी लूटकांड में वांछित है। पिछले महीने रामकृष्णानगर पिपरा में दो सहोदर भाइयों की हत्या में भी यही नाम सामने आया था। पुलिस लंबे समय से उसकी टोह में थी।

 यह एनकाउंटर पांच महीनों में दूसरा बड़ा कार्रवाई है। इससे पहले इसी इलाके में कुख्यात अंगेश को भी गोलियों से ढेर किया गया था। पुलिस की यह पूरी मुहिम इंटरनल कोड नाम ऑपरेशन लंगड़ा के तहत चलाई जा रही है, जिसमें फरार और हिंसक अपराधियों को टार्गेट किया जा रहा है।

एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। वहीं, गिरे हुए अपराधी को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसे सुरक्षा में एनएमसीएच में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

खुसरूपुर के लोग रात भर दहशत में रहे, लेकिन राहत की बात यह रही कि पुलिस की तेज़ कार्रवाई ने एक और खूंखार बदमाश की कमर तोड़ दी। पटना में चल रहे ऑपरेशन लंगड़ा ने एक बार फिर अपराध जगत को साफ संदेश दिया है कि गोलियों की भाषा में उसे समझाया जाएगा जो कानून से खिलवाड़ करेगा।

कुलदीप भारद्वाज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट