बलवंत ने तौसीफ से कहा-"घबराना मत, पुलिस किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकती,पैसों की चिंता मत कर"...चंदन मिश्रा हत्याकांड के शूटर तौसीफ का बड़ा खुलासा
तौसीफ ने पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है कि घटना से पहले मुख्य आरोपी बलवंत ने उससे कहा था – “पैसों की फिक्र मत कर, एक बार बिहार से बाहर निकल जाएंगे तो पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।”...

Chandan Mishra Murder Case: पटना में चंदन मिश्रा हत्याकांड की गूंज अब भी थमी नहीं है। यह वारदात जितनी बेखौफ़ थी, उतनी ही संगठित भी। पुलिस और एसटीएफ की जाँच में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, मगर अब तक दो शातिर शूटरों का सुराग नहीं मिला है। इन दोनों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
फिलहाल रिमांड पर तौसीफ से गहन पूछताछ जारी है। पुलिसिया सूत्रों की मानें तो तौसीफ ने पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है कि घटना से पहले मुख्य आरोपी बलवंत ने उससे कहा था – “पैसों की फिक्र मत कर, एक बार बिहार से बाहर निकल जाएंगे तो पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।”
बलवंत ही था जिसने तौसीफ को खुद हथियार और कारतूस मुहैया कराए। ये वही असलहे थे जिनका इस्तेमाल चंदन मिश्रा की हत्या में किया गया। लेकिन अब तक ये हथियार बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस के सामने अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि ये घातक हथियार आखिर गए कहां?
तौसीफ की रिमांड की एक दिन की मोहलत बाकी है। इसके बाद उसे फिर से बेऊर जेल भेजा जाएगा। लेकिन इससे पहले पुलिस उस पर अंतिम दबाव बनाकर बाकी राज़ उगलवाने की कोशिश में है।
पुलिस को अब यह भी मालूम करना है कि बलवंत के पास इतने हथियार आखिर आए कहां से? कौन है वो असली सप्लायर? यह सिर्फ एक हत्याकांड नहीं, बल्कि एक संगठित आपराधिक नेटवर्क की ओर इशारा करता है।
इधर पुलिस की नजर अब पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह पर है, जिसे इस केस का 'मास्टरमाइंड' बताया जा रहा है। जल्द ही पुलिस उसे भी प्रोडक्शन वारंट के ज़रिए पटना लाकर पूछताछ करेगी। पुलिस को यक़ीन है कि शेरू के पास इस हत्याकांड से जुड़ी कई गुप्त जानकारियाँ हैं।
एक और बड़ी कड़ी पुलिस ने तब जोड़ी जब मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए अभिषेक से उस बाइक की पहचान कराई गई, जिससे शूटर घटना के दिन पारस अस्पताल तक पहुँचे थे। अभिषेक ने बाइक की तस्दीक कर दी है, जो दानापुर के हाथीखाना मोड़ के पास से बरामद हुई।पटना पुलिस और STF की टीम अब भी छानबीन में जुटी है। लेकिन जब तक दो गुमशुदा शूटर और घटना में इस्तेमाल हथियार नहीं मिलते, तब तक साजिश की पूरी तस्वीर अधूरी रहेगी।
रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज