Patna Sex Racket: पटना के फ्लैट में चल रहा था जिस्मफरोशी का ‘अड्डा’, हर महीने बदलती थीं लड़कियां, स्कैनर से वसूली, कई सफेदपोश भी शामिल

Patna Sex Racket:‘अड्डे’ पर हर रोज दर्जनों गाहक आते थे और हर महीने लड़कियों की अदला-बदली की जाती थी।

Patna Prostitution
पटना के फ्लैट में जिस्मफरोशी का ‘अड्डा- फोटो : social Media

Patna Sex Racket:राजधानी पटना के पटेल नगर स्थित एक किराये के फ्लैट में जिस्मफरोशी का धंधा बेधड़क चल रहा था। इस ‘अड्डे’ पर हर रोज़ दर्जनों गाहक आते थे और हर महीने लड़कियों की अदला-बदली की जाती थी। गुरुवार शाम करीब 5 बजे पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर शास्त्रीनगर थाना की टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई में रैकेट का सरगना राज कुमार शर्मा और उसकी साथी मंजू देवी को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन महिलाओं को इस अवैध धंधे से मुक्त कराया गया।

पुलिस की मानें तो पकड़ी गई महिलाएं 20 से 40 वर्ष की उम्र की हैं और इनमें से एक पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। यह खुलासा भी हुआ कि लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर इस धंधे में धकेला गया था। सेक्रेटेरियट डीएसपी-2 साकेत कुमार के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

छापेमारी के दौरान कंडोम के पैकेट, स्कैनर, और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि गाहकों से 2 से 5 हजार रुपये तक वसूले जाते थे और रकम की वसूली ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए होती थी। सरगना ग्राहकों को सुरक्षा की पक्की गारंटी देता था। स्कैनर के जरिए क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट लिया जाता था, और पुलिस अब उस खाते को फ्रीज करने की तैयारी में है।

पूछताछ में यह भी सामने आया कि सरगना के तार पश्चिम बंगाल के सेक्स रैकेट गैंग से जुड़े हुए हैं। वह लड़कियों की तस्वीरें ग्राहकों को व्हाट्सऐप पर भेजता था और ‘डील पक्की’ होते ही उन्हें फ्लैट पर बुलाया जाता था। हाईप्रोफाइल ग्राहक, यानी शहर के रसूखदार लोग भी इस गंदे खेल का हिस्सा थे।

पटना पुलिस इस मामले को सुनियोजित सेक्स रैकेट मानकर जांच को आगे बढ़ा रही है। फिलहाल सरगना और उसकी महिला साथी से पूछताछ जारी है और इस धंधे के नेटवर्क को खंगालने की कोशिश की जा रही है।