Bihar Crime: जाली लाइसेंस, असली बंदूक और पटना जंक्शन की भीड़… रेल पुलिस की गिरफ्त में आया हथियारबंद शख्स, खुला बड़ा राज

Bihar Crime: पटना जंक्शन पर रेलवे पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को बंदूक और जाली लाइसेंस के साथ गिरफ्तार किया है।..............

Patna Railway police
जाली लाइसेंस, असली बंदूक का खुला बड़ा राज- फोटो : social Media

Bihar Crime: पटना जंक्शन पर रेलवे पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को बंदूक और जाली लाइसेंस के साथ गिरफ्तार किया है। युवक के पास से एक नाली बंदूक, 12 बोर के 7 जिंदा कारतूस, और एक जाली हथियार लाइसेंस बरामद हुआ है। ये कार्रवाई रेलवे पुलिस  और रेलवे सुरक्षा बल  की ओर से चलाए जा रहे "ऑपरेशन क्लीन" के तहत की गई।

रेल पुलिस के एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान प्लेटफार्म नंबर 10 के गेट नंबर 5 के पास एक युवक पिठ्ठू बैग लेकर संदिग्ध स्थिति में खड़ा था। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद उसे दौड़ाकर पकड़ा गया।

तलाशी के दौरान युवक के बैग से एक नाली बंदूक, 12 बोर के 7 जिंदा कारतूस, जाली लाइसेंस (जिस पर वर्दी में फोटो चस्पा था), एक बटन वाला मोबाइल बरामद हुआ। बंदूक को बैग में खोलकर छिपाया गया था।

पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान राजकिशोर यादव (उम्र 40 वर्ष) के रूप में दी है। वह बिहिया थाना (जिला भोजपुर) के कल्याणपुर गांव का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने इलाहाबाद से 3000 रुपए देकर जाली लाइसेंस बनवाया था और वह "स्काई फॉक्स" नामक निजी कैश वैन कंपनी में सुरक्षा कर्मी की नौकरी कर रहा था।

रेल पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और फर्जी दस्तावेज से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह भी जांच की जा रही है कि वह हथियार का इस्तेमाल किन उद्देश्यों से कर रहा था और उसे कहां ले जा रहा था।