Patna Crime: पटना में नौकरी का झांसा देकर रेप, गंदी साज़िश का शिकार बनी मासूम

Patna Crime: राजधानी पटना के काज़ीपुर इलाके में 'इश्क़' और 'इम्तिहान' के नाम पर 'हैवानियत' की 'दर्दनाक दास्तान' सामने आई है,

Patna Rape
पटना में नौकरी का झांसा देकर रेप- फोटो : social Media

Patna Crime: राजधानी पटना के काज़ीपुर इलाके में 'इश्क़' और 'इम्तिहान' के नाम पर 'हैवानियत' की 'दर्दनाक दास्तान' सामने आई है, जहाँ एक 23 वर्षीय 'बेबस' युवती को 'नौकरी की तलाश' ने 'वहशी दरिंदे' के जाल में फँसा दिया। यह 'खौफनाक वारदात' उस 'गंदी साज़िश' का पर्दाफ़ाश करती है, जो 'सोशल मीडिया' की 'आड़' में पलती है।

 इंस्टाग्राम की 'दोस्ती' बनी 'ज़ुल्म' की 'ज़ंजीर'

सुल्तानगंज की रहने वाली यह 'पीड़िता', जो 'रोज़गार' की 'जुस्तजू' में थी, 'इंस्टाग्राम' के ज़रिए 'खगड़िया' के 'गुमराह' युवक राजवीर उर्फ कुंदन के संपर्क में आई। 'बातों-बातों' में राजवीर ने उसे 'नौकरी' दिलाने का 'झूठा यकीन' दिलाया। 'मासूम' लड़की उसके 'मीठे अल्फ़ाज़ों' पर 'एतबार' कर बैठी, और यहीं से 'गुनहगार' ने अपनी 'खूंखार' योजना को 'अंजाम' देना शुरू किया।

 किराए के 'अड्डे' पर 'ज़बरन' 'इज़्ज़त' हुई 'तार-तार'

'नौकरी' का 'हरा-भरा ख़्वाब' दिखाते हुए, 'दोग़ले' राजवीर ने '21 अक्टूबर' को युवती को काज़ीपुर नया टोला स्थित अपने 'किराए के कमरे' में बुलाया। यह 'तन्हा कमरा' जल्द ही 'जुर्म' का 'अड्डा' बन गया, जहाँ 'झाँसा' 'हकीकत' में बदला और राजवीर ने 'ज़बरदस्ती' युवती के साथ 'दुष्कर्म' की 'शर्मनाक हरकत' की।

 'शिकायत' से 'गिरफ्तारी' तक: 'इंसाफ़' की 'जंग'

'तमाम सब्र' टूटने के बाद, 'तड़पती' पीड़िता ने 'शुक्रवार' को कदमकुआं थाने में 'शिकायत' दर्ज़ कराई। 'पुलिस महकमा' हरकत में आया और 'थानेदार' अजय कुमार की 'हिदायत' पर 'फ़ौरन' कार्रवाई की गई। 'ख़ाकी' ने 'तेज़ी' दिखाते हुए 'आरोपित' राजवीर को 'इलाके' से 'धर दबोचा'।

 'तहकीकात' जारी,कहीं और भी 'शिकार' तो नहीं?

पुलिस अब इस बात की 'गहन जाँच' कर रही है कि क्या यह 'वहशी दरिंदा' राजवीर 'नौकरी' के नाम पर किसी और 'भोली-भाली' लड़की को भी अपनी 'गंदी करतूतों' का 'शिकार' तो नहीं बना चुका है।