Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड में इस्तेमाल दूसरी बाइक भी बरामद,यहां से चुराई गई थी दोनों बाइक, ‘डेडली नेटवर्क’ की चाबी मिली

Chandan Mishra Murder Case:बाइक से क़ातिलों की बारात आई थी! चंदन मिश्रा हत्याकांड में सुपारी नेटवर्क की दूसरी बाइक पुलिस ने यहां से बरामद किया है...

Chandan Mishra Murder Case
चंदन मिश्रा मर्डर में इस्तेमाल हुई दूसरी बरामद बाइक ने खोले खौफनाक राज- फोटो : reporter

Chandan Mishra Murder Case: पटना के एक बड़े निजी अस्पताल में दिनदहाड़े हुए कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा मर्डर केस की गुत्थी अब धीरे-धीरे खुलती नजर आ रही है। पुलिस को इस हाई-प्रोफाइल केस में एक नहीं, दो-दो एहम सुराग हाथ लगे हैं । दो चोरी की बाइक, जिनका इस्तेमाल हत्या के पहले और बाद में फरारी के लिए किया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हुई दूसरी बाइक को भी बरामद कर लिया है।

पहली बाइक दानापुर के केंद्रीय विद्यालय के पास से बरामद हुई, वहीं दूसरी बाइक को सोनपुर से बरामद किया गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि एक बाइक दरभंगा से और दूसरी बेगूसराय से चोरी की गई थी। यानी, इस वारदात को अंजाम देने से पहले ही अपराधियों ने अपने पीछे कोई सबूत न छोड़ने की पूरी तैयारी कर रखी थी।

पुलिस को पुख्ता सुराग मिले कि हत्याकांड वाले दिन अपराधी इन्हीं बाइकों पर अस्पताल पहुंचे थे, जहां चंदन मिश्रा का इलाज चल रहा था। हत्या के बाद वही बाइक फरार होने का जरिया बनी।

जांच में आगे बढ़ते हुए, भोजपुर पुलिस ने अभियुक्त अभिषेक को साथ लेकर दानापुर सगुना चौकी पहुंची। वहां अपाची बाइक की पहचान अभिषेक से करवाई गई, जिसे फॉरेंसिक जांच और तकनीकी विश्लेषण के लिए भेज दिया गया है।

चंदन मिश्रा, जो एक संगीन आपराधिक छवि का गैंगस्टर था, पैरोल पर जेल से बाहर था और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था।17 जुलाई को पांच हथियारबंद शूटरों ने अस्पताल में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और चंदन को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के तुरंत बाद अपराधी CCTV फुटेज में भागते नजर आए, जिससे पुलिस को उनकी मूवमेंट, लोकेशन और दिशा का ब्योरा मिला।

सूत्रों की मानें तो इन बाइकों के माध्यम से मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग, कॉल डेटा रिकॉर्ड्स और CCTV लिंकिंग से पूरे सुपारी नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। साथ ही, फिंगरप्रिंट और डीएनए जांच से शूटरों की पहचान की दिशा में भी कदम बढ़ाया जा चुका है।

अब पुलिस की नजर उन साजिशी ठिकानों पर है जहां ये प्लान तैयार हुआ और जहां से मौत का खेल संचालित हुआ।

कुलदीप भारद्वाज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट