Patna Crime:पटना में दिनदहाड़े गोली-कांड, बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीनी, विरोध पर फायरिंग… अपराधी आराम से हो गए फरार, सीसीटीवी में दिखे बदमाश

Patna Crime: बिहार में अपराध का ग्राफ बेलगाम होता जा रहा है। थाना से महज़ एक किलोमीटर की दूरी पर घटित वारदात न सिर्फ़ दिल दहला देने वाली है, बल्कि इस बात का सबूत भी कि अपराधियों के हौसले आसमान छू रहे हैं।...

Patna Shooting
:पटना में दिनदहाड़े गोली-कांड- फोटो : reporter

Patna Crime: बिहार में अपराध का ग्राफ बेलगाम होता जा रहा है। पटना के बिहटा इलाके में मंगलवार दोपहर जो कुछ हुआ, उसने एक बार फिर पुलिस की सक्रियता और अपराध नियंत्रण पर सीधा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। बिहटा थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर घटित यह वारदात न सिर्फ़ दिल दहला देने वाली है, बल्कि इस बात का सबूत भी कि अपराधियों के हौसले आसमान छू रहे हैं। पूरा मामला पास के एक कमरे में लाइव कैमरे में कैद हो गया, जिससे घटनाक्रम की बारीक तस्वीर साफ़ झलकती है।

दोपहर 12:15 बजे के लगभग विष्णुपुरा निवासी अमन कुमार उर्फ़ मिट्ठू, पिता नागेंद्र सिंह, बिहटा से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे मदर नेचर नर्सरी के पास पहुंचे, तभी एक सिल्वर-ग्रे यामाहा बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में उन्हें घेर लिया। दोनों के सिर पर हेलमेट था, ताकि पहचान का कोई सुराग हाथ न लगे। अपराधियों की चाल-ढाल और बेख़ौफ़ी देखकर साफ़ लग रहा था कि वे पहले से रेकी करके आए थे।

पीड़ित अमन के मुताबिक, बदमाशों ने पहले उनके सामने बाइक अड़ा दी और बिना वक्त गंवाए सीधे पिस्टल तान दी। सेकेंड भर में उन्होंने अमन के गले से करीब 20 ग्राम की सोने की चेन झपट ली। अमन ने विरोध करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उस पर सीधी फायरिंग कर दी। गोली उनके पैर को निशाना बनाकर चलाई गई, लेकिन किस्मत से अमन बच निकले। कहते हैं कि अमन ने जान बचाने के लिए सड़क किनारे छलांग लगा दी और हल्ला भी मचाया, लेकिन तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से बिहटा बाजार की ओर फरार हो चुके थे।

वारदात इतनी तेज़ी से हुई कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बदमाश मौके से नौ-दो-ग्यारह हो गए। घटना का पूरा वीडियो एक कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसमें अपराधियों की बाइक, मूवमेंट और फायरिंग के क्षण साफ कैद दिख रहे हैं।

स्थानीय लोग इस घटना से बेहद दहशत में हैं। उनका कहना है कि बिहटा में अपराधियों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, पुलिस सिर्फ़ बयानबाज़ी कर रही है। अब निगाहें पुलिस पर हैं कि वह वीडियो फुटेज के आधार पर इन बाइक सवार बदमाशों को कब और कैसे दबोचती है। फिलहाल इलाके में खौफ का माहौल कायम है।

रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज