Patna Crime: प्रेमी का दूसरा निकाह रोकने पहुंची शिक्षिका, मैरिज हॉल में जमकर हंगामा ,प्रेम विवाह के दावे से मचा हड़कंप

Patna Crime:पटना में प्रेम-प्रसंग का हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां शिक्षिका ने जमकर हंगामा किया....

Patna Teacher Storms
प्रेमी का दूसरा निकाह रोकने पहुंची शिक्षिका- फोटो : social Media

Patna Crime:पटना में  प्रेम-प्रसंग का हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात रानीपुर स्थित अलवा कॉलोनी के एक मैरिज हॉल में प्रेम-प्रसंग का हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।

सहरसा से पहुंचीं रिजवाना खातून (28) ने अपने प्रेमी फारूक अब्दुल्ला (38) की दूसरी शादी रुकवाने के लिए मैरिज हॉल में घंटों हंगामा किया।रिजवाना का दावा है कि उसने 2019 में फारूक से लव मैरिज की थी और वह 6 साल से साथ रह रही थी, लेकिन अब फारूक उसे छोड़कर दूसरी शादी कर रहा है।

सूचना पर पटना महिला कोषांग की कोऑर्डिनेटर शिल्पी कुमारी मौके पर पहुंचीं और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया।हालांकि, इसके बावजूद फारूक अब्दुल्ला ने देर रात दूसरी शादी कर ली।

शिल्पी कुमारी ने बताया कि रिजवाना और फारूक का मामला कोर्ट में लंबित है। उन्होंने कहा कि यदि फारूक ने जबरन या बिना अनुमति दूसरी शादी की है, तो यह गैरकानूनी है। इसमें सहयोग करने वालों पर भी कार्रवाई होगी।

रिजवाना का आरोप है कि  3 साल प्रेम, 6 साल साथ में रहना, 15 लाख रुपए दिए। रिजवाना खातून, जो मूल रूप से सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा की रहने वाली हैं, प्राइवेट शिक्षक हैं।

उन्होंने बतायाकि पहले पति से तलाक के बाद 2016 में फारूक उनकी जिंदगी में आया।तीन साल तक शादी का वादा कर रिश्ता रखा।2019 में दोनों ने प्रेम विवाह किया और पति-पत्नी की तरह रहने लगे।अपनी कमाई से उन्होंने फारूक को करीब 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद की।

रिजवाना का कहना है कि पिछले 7 महीने से फारूक उनसे दूर हो गया, बातचीत बंद कर दी।इसके बाद उन्होंने न्यायालय में लिखित शिकायत की।

दूसरी शादी, आर्थिक शोषण और दांपत्य विवाद को लेकर पुलिस और महिला कोषांग पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।