Patna Crime: पटना में चोरी के दौरान पकड़ा गया चोर, भीड़ ने धुनने के बाद पुलिस को सौंपा, डायमंड रिंग और शादी का बैग ले उड़े

Patna Crime: पटना में चोरों ने आतंक मचा रखा है। चोरों ने लोगों की नींद हराम कर दी है।

Patna Thief Caught During Robbery Beaten
पटना में चोरी के दौरान पकड़ा गया चोर- फोटो : social Media

Patna Crime: पटना में चोरों ने आतंक मचा रखा है। चोरों ने लोगों की नींद हराम कर दी है। इसी क्रम में चोरों ने पटना के इंद्रपुरी में आतंक मचाया है। पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी, मकान संख्या-43 में देर रात चोरी की वारदात हुई। इस दौरान घर में घुसे चार में से एक चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया गया, जबकि उसके तीन साथी छत फांदकर फरार हो गए।

मकान मालिक अमित कुमार सिंह के अनुसार, परिवार बहन की शादी के सिलसिले में आरा गया हुआ था और घर लॉक था। लेकिन इत्तफाक से अमित अपने दो-चार परिजनों के साथ रात करीब 2:30 बजे पटना लौट आए। घर के गेट पर पहुंचने पर उन्हें दरवाजा खुला मिला, जिससे चोरी की आशंका हुई।

घर में प्रवेश करते ही उन्होंने चोरों की तलाश शुरू की और एक आरोपी को दबोच लिया। शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने पकड़े गए चोर को कुछ थप्पड़ लगाने के बाद डायल-112 को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया।

अमित ने आवेदन में बताया कि फरार हुए चोरों में से एक डायमंड रिंग और शादी के कपड़ों से भरा बैग लेकर भाग गिरफ्तार चोर ने पुलिस को बताया कि उसे उसके जानने वालों ने रुपये का लालच देकर चोरी करने के लिए बुलाया था। जैसे ही मकान मालिक लौटे, बाकी तीन चोर छत से कूदकर भाग गए।

पाटलिपुत्र थाना पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।