Patna Murder crime: कैसे बचपन की दोस्ती एक खूनी अंजाम तक पहुंची, जानें पटना के संजना कुमारी मर्डर केस की पूरी कहानी
Patna Murder crime: पटना के आनंदपुर मोहल्ले में प्रशिक्षु दारोगा की बहन संजना की बेरहमी से हत्या उसके बचपन के दोस्त सूरज ने कर दी। जानिए कैसे बचपन की दोस्ती एक खूनी अंजाम तक पहुंच गई।

Sanjana murder case: पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुर मोहल्ले में 23 वर्षीय छात्रा संजना कुमारी की निर्मम हत्या ने पूरे शहर को दहला दिया है। संजना की हत्या उसके ही बचपन के दोस्त सूरज ने की, जो उसकी शादी तय होने से नाराज था। आरोपी सूरज की गिरफ्तारी के बाद सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने इस वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि संजना और सूरज की दोस्ती छठी कक्षा से थी, लेकिन यह दोस्ती धीरे-धीरे एकतरफा प्रेम और फिर पागलपन में बदल गई।
संजना, जो एक प्रशिक्षु दारोगा की बहन थी, पटना में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह आनंदपुरी के सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी राजेश्वर प्रसाद के मकान में किराये पर रहती थी। इसी किराये के कमरे में गुरुवार को दिनदहाड़े उसका सिलसिलेवार हत्या और फिर जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई।
हत्या की पूरी वारदात: कैंची से गोदकर मारा और फिर लगाई आग
एसपी के अनुसार, गुरुवार दोपहर 1 से 3 बजे के बीच सूरज संजना के कमरे में आया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई। गुस्से में आकर सूरज ने पहले कमरे में रखी कैंची से संजना के गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ वार किए। जब संजना की मौत हो गई, तब उसने कमरे में गैस सिलेंडर लाकर उसका पाइप काटा और लीक गैस के जरिए आग लगाकर शव जलाने की कोशिश की। यह सब उसने सबूत मिटाने के इरादे से किया।यह घटना तब सामने आई जब रात 10 बजे संजना की दाई उसके कमरे में पहुंची और बदबू व आग की स्थिति देख पुलिस को सूचना दी।
सूरज कौन है? आरोपी की पृष्ठभूमि
सूरज, जो कि मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के बाली बुजुर्ग गांव का रहने वाला है, पहले से शादीशुदा है। वह संजना का बचपन का दोस्त था और अक्सर उससे मिलने पटना आता था। संजना के परिवार के अनुसार, जब उन्हें बेटी की शादी तय होने की जानकारी मिली, तो सूरज ने उसे कई बार धमकाया और मानसिक रूप से परेशान करने लगा।पूछताछ में उसने माना कि वह संजना की शादी से अंदर ही अंदर टूट गया था और उसे अपने प्यार के साथ किसी और का होने का गुस्सा बर्दाश्त नहीं था, इसलिए उसने यह कदम उठाया।
हत्या से पहले संबंध? पुलिस करेगी फॉरेंसिक जांच
पुलिस ने हत्या के सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है। शारीरिक संबंध का एंगल भी जांच में शामिल किया गया है। पुलिस ने पीड़िता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसमें रेप या संबंध के साक्ष्य की पुष्टि हो सकेगीसेंट्रल एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, "यह भी जांच का विषय है कि कहीं सूरज ने हत्या से पहले संजना के साथ जबरन शारीरिक संबंध तो नहीं बनाए।"
पुलिस की तत्परता से हुआ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए सूरज को वैशाली जिले के हाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की और हत्या का कारण ईर्ष्या और अस्वीकार किए गए प्रेम को बताया। पुलिस अब सूरज के फोन और सोशल मीडिया चैट की भी जांच कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि हत्या पहले से सुनियोजित थी या अचानक गुस्से में की गई।